Sandeep Goswami   (Sandeep goswami)
224 Followers · 217 Following

read more
Joined 28 June 2018


read more
Joined 28 June 2018
28 SEP 2022 AT 23:43

जिसकी आंखों में लक्ष्य
हृदय में वल्लभराधे है
मोह, चिंता क्या बिगड़े उसका तो
सब कुछ राधे राधे हैं !!

-


26 AUG 2022 AT 17:47

समय लगता है,
समय आने में
खुदको तराशने में
कुछ कर दिखाने में |

-


19 MAR 2022 AT 18:54

ना हारा है ना रुका है ,
मेरा कुछ मीलों का ही कारवां हैं ।।

-


6 MAR 2022 AT 22:31

थम गया सपनो का कारवां ,
यादों की बारिशे आने वाली हैं

-


27 FEB 2022 AT 11:40


मैं गंगा हूं , प्रेम, पवित्रता का राग
मैं गंगा हूं ,धाराओं और संगमो का प्रयाग
शिव की जटाओं से निकली मैं
विष्णुप्रयाग में जन्म पाती हूं
छोटी धाराओं से मैं नंदप्रयाग
थोड़ा बिखरू तो कर्णप्रयाग
मेरी सहेलियां साथ खिलखिलाएं
जब हम रुद्रप्रयाग का संगम बन जाए
बहन भागीरथी का प्रेम भी मुझमें समाता
जब देवप्रयाग संगम मुझे मैं बनाता ।




-


18 FEB 2022 AT 19:51

जब हर तरफ मुश्किलों का पेहरा होगा
तनाव हद से भी गहरा होगा,
छोटी सी उम्मीद की किरन नज़र आयेगी
धीरे धीरे,
मायूस सी जिंदगी फिर से खिल जायेगी


-


13 JAN 2022 AT 22:54

आरम्भ से अनंत हो
मेरी श्वास में प्रदत्त हो
किंचित हृदय में धीर तुम
अनित्य विश्व में आदित्य तुम
तुम प्रेम हो...तुम प्रीत हो...
राधे.........

-


25 DEC 2021 AT 0:20

उत्तर प्रदेश में चुनाव आ रहा है
लैपटॉप घोटाला याद आ रहा है
अयोध्या में कार सेवको की चिताएं भूल
मथुरा कृष्णजन्मभूमि भूल
कृष्ण का वंशज होना याद आ रहा है
उत्तर प्रदेश में चुनाव आ रहा है

-


1 NOV 2021 AT 18:24

विश्राम घाट का किनारा हो
कालिंदी की धारा हो
अच्युत सा वो क्षण
राधे राधे का जयकारा हो !!

-


3 OCT 2021 AT 20:02

"Recent conditions of most of Indians''
"तनाव दिमांगो में घर बना रहा
हर कोई मरना चाह रहा
छोटी छोटी बाते अब बड़ी हो रही
रोज नई मुश्किले खड़ी हो रही"

"Positive approach can bring change"
हर अँधेरी रात के बाद, सूरज नई किरण लाता है
बुरा समय भी ढल जायेगा, जैसे अच्छा समय जाता है


-


Fetching Sandeep Goswami Quotes