जिसकी आंखों में लक्ष्य
हृदय में वल्लभराधे है
मोह, चिंता क्या बिगड़े उसका तो
सब कुछ राधे राधे हैं !!-
Infatuation💙 Anthropology 👣💀
#delhiite❤️
#LetsGrowGreen🌄
Ins... read more
मैं गंगा हूं , प्रेम, पवित्रता का राग
मैं गंगा हूं ,धाराओं और संगमो का प्रयाग
शिव की जटाओं से निकली मैं
विष्णुप्रयाग में जन्म पाती हूं
छोटी धाराओं से मैं नंदप्रयाग
थोड़ा बिखरू तो कर्णप्रयाग
मेरी सहेलियां साथ खिलखिलाएं
जब हम रुद्रप्रयाग का संगम बन जाए
बहन भागीरथी का प्रेम भी मुझमें समाता
जब देवप्रयाग संगम मुझे मैं बनाता ।
-
जब हर तरफ मुश्किलों का पेहरा होगा
तनाव हद से भी गहरा होगा,
छोटी सी उम्मीद की किरन नज़र आयेगी
धीरे धीरे,
मायूस सी जिंदगी फिर से खिल जायेगी
-
आरम्भ से अनंत हो
मेरी श्वास में प्रदत्त हो
किंचित हृदय में धीर तुम
अनित्य विश्व में आदित्य तुम
तुम प्रेम हो...तुम प्रीत हो...
राधे.........-
उत्तर प्रदेश में चुनाव आ रहा है
लैपटॉप घोटाला याद आ रहा है
अयोध्या में कार सेवको की चिताएं भूल
मथुरा कृष्णजन्मभूमि भूल
कृष्ण का वंशज होना याद आ रहा है
उत्तर प्रदेश में चुनाव आ रहा है-
विश्राम घाट का किनारा हो
कालिंदी की धारा हो
अच्युत सा वो क्षण
राधे राधे का जयकारा हो !!-
"Recent conditions of most of Indians''
"तनाव दिमांगो में घर बना रहा
हर कोई मरना चाह रहा
छोटी छोटी बाते अब बड़ी हो रही
रोज नई मुश्किले खड़ी हो रही"
"Positive approach can bring change"
हर अँधेरी रात के बाद, सूरज नई किरण लाता है
बुरा समय भी ढल जायेगा, जैसे अच्छा समय जाता है
-