Sandeep Diwakar  
14 Followers · 1 Following

Joined 27 May 2020


Joined 27 May 2020
25 AUG 2021 AT 9:41

आप खुश रहें मेरा क्या है, तुम्हें जाने की इजाज़त हैं,
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है.
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तुम्हें जानें की इजाज़त हैं।।

-


30 JUN 2021 AT 15:36

Mistake is a page of life and relationship is a whole book.
If need be, tearing a page of mistake,
But not a whole book for a small page.

-


25 MAY 2021 AT 1:32

देखो स्वर्ग से, मिलने कोई फरिश्ता आया


देवदूत बनके देखो कोई सामने आया,
तारों ने अपनी चमचमाहट से, आसमान को सजाया,
लेकर शांति, अमन और प्यार,
देखो स्वर्ग से, मिलने कोई फरिश्ता आया...
देखो स्वर्ग से, मिलने कोई फरिश्ता आया...

जो मन में ईश्वर के प्रति, आशा जगाया
मर के हमारे, मन की बुराई को,
अंदर के अच्छाई जगाया,
अपने को अपनो से मिलाया,
यीशु ने सबके दिलों में जगह बनाया,
देखो स्वर्ग से, मिलने कोई फरिश्ता आया,
देखो स्वर्ग से, मिलने कोई फरिश्ता आया।।

-


29 JAN 2021 AT 22:55

दुनिया में दुनियाभर के तोहफ़े है,
🙈
पर मुझे तुम्हें अपना सरनेम गिफ्ट में देना है।।

-


28 JAN 2021 AT 9:27

सुघ्घर दया मया ले, मांग मांग के धान लाबो,
मिल-जुल के सुघ्घर, अपन तिहार ल मनाबो,
🌾🌾🌾
चल ना संगी, चल न जी, छेरछेरा मांगे ल जाबो।।

-


5 JAN 2021 AT 20:20

मेरे सिर पर चमकता खूबसूरत चाँद मुझे एक खूबसूरत चेहरे की याद दिला रहा है।।

-


5 JAN 2021 AT 8:14

जितना भरोसा कल था उतना ही आज हो,

रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज़ हो,

-


5 JAN 2021 AT 7:58

रात अंधेरे को आपसे दूर ले जा रहा है। अब सूर्य आपके दिन को जगाने और सूर्य द्वारा दिए गए अवसरों को स्वीकार करने के लिए उज्ज्वल बनकर तैयार रहे है। शुभ प्रभात!।

-


24 NOV 2020 AT 9:42

तुम्हें हर पल अपना बना कर रखना है,
मेरा तो बस इतना सा चाहत है,
मैं रहूं या ना रहूं,
बस तुम्हें दिलों जान से प्यार करना है!!

-


16 NOV 2020 AT 8:59

भाई दूज का ये दिन बड़ा ख़ास है
मन में आस्था और सच्चा विश्वास है ..!
यह त्योहार इसीलिये तो बहुत खास है,
इस भाई के मन में, बस यही आस है
बनी रहे बहन तुम्हारे प्यार की, यही तो मिठास है।।

-


Fetching Sandeep Diwakar Quotes