Sandeep   (Sandeep)
2.1k Followers · 31 Following

Aaj phir jeene ki tammana hain, Aaj phir marne ka irada hain…
Joined 31 December 2018


Aaj phir jeene ki tammana hain, Aaj phir marne ka irada hain…
Joined 31 December 2018
27 APR AT 10:22

मुझे अपना काटा ही समझ कर अपना लेना
की अगर तुम सच में कोई खिलता गुलाब हो तो…!!!

-


26 FEB AT 14:24

शिव सा खोया हैं मैंने सब कुछ,
शायद वर्षो लगे मुझे लौटने में,
हो सके तो तुम पार्वती सा मेरा इंतज़ार करना…!!!

-


26 FEB AT 12:54

तू भी तो कभी आसमान में तारा रहा होगा,
वरना यूही कोइ तेरे लिए थोड़ी टूट जाता हैं…!!!

-


29 DEC 2024 AT 16:43

कुछ नादिया जिस तरह रास्ते में ही सुख जाया करती हैं सागर से मिलने से पहले,
कुछ ऐसा ही हाल हैं ये ग़ालिब हम दो नदियों का…

-


5 DEC 2024 AT 8:48

दर रोज मुझसे नए तरीके से इश्क़ जाता हैं,
ये कैसा इश्क़ हैं उसका, उसकी बदन से किसी और की ख़ुश्बू आती हैं…!!!

-


2 DEC 2024 AT 9:08

वो शक़्स यार पर यार बदलता गया,
जो अपनी बातों पर अमल किया करता था…!!!

-


28 NOV 2024 AT 10:03

आज फिर शाम को लोगों ने मेरे मुस्कुराते चेहरे की वजह पुछली,
अब कैसे कहूँ इन्हें कि मैंने सुबह सूरज से पहले उसे देखा हैं…!!!

-


27 NOV 2024 AT 22:15

अरिजीत के जगह तुम नुसरत के गाने सुनोगी क्या मेरे साथ,
दिलजीत के कॉन्सर्ट की जगह वृंदावन चलोगी क्या मेरा हाथ थाम,

इस मेकअप के दौर में तुम अपने माथे पर बिंदी कानो में झुमका और बालों का जुड़ा बना निकाला करोगी क्या मेरे साथ,

जिस्मों के साथ साथ तुम रूह से भी मोहब्बत करोगी क्या,
मंज़िल का पता नहीं हैं, तुम मेरे साथ सफ़र में चलोगी क्या,

सहरों के महलों को छोड़ पहाड़ों में पड़ी मेरी एक कुठिया की रानी बनोगी क्या,
मुझे थका हारा देख बिन सवाल किए गले से लगा लोगी क्या,

ये कार बाइक छोड़ साइकिल पर बैठ मेरे सैंग बाज़ार करने चलोगी
पिज़्ज़ा बर्गर फ़्रेंच फ़्राइज़ की जगह देशी घी की रोटी संग सरसों के साग खाओगी क्या,

चाँद तारे तो नहीं ला सकता औरों की तरह लेकिन हैं एक चाँद है जिसे तुम रोज़ सीसे में देख सकती हो,
और हाँ अगर मैं ज़िंदगी के इम्तिहान में कही फेल होगाया तो ऐसे पूरी उम्र गुजरोगी क्या…!!!

-


11 AUG 2024 AT 23:24

कितने महीनों के बाद उसके यादों के बग़ैर एक महीना निकलने वाला ही था,
की हवा ने फिर उसकी खिड़खी खटखटा दी…!!!

-


11 AUG 2024 AT 23:11

आँखों से कहो कि अभी तुम मेरे हो,
ये लफ़्ज़ो से लोग क़समे खाके भी झूट बोल देते हैं…

-


Fetching Sandeep Quotes