Sanchita Mishra   ($anchita #स्नेह संचयिता)
247 Followers · 12 Following

read more
Joined 30 August 2019


read more
Joined 30 August 2019
6 MAY 2024 AT 23:56

है अंधेरा तेरी राहों में
तो कल रौशनी भी होगी,,
आज हाथ हार तो सही
कल जीत तेरी भी होगी......!!

-


21 APR 2024 AT 13:20

सुनो....
हमारी ये जो छोटी सी दुनियां है ना
इसे छोटा ही रहने देना,
सुना है बड़ी दुनियां में अक़्सर लोग
ग़ुम हो जाया करते हैं....

-


7 APR 2024 AT 15:50

तुझसे मिलना भी अब गवारा नहीं,,,,
कि तू अब किसी और का है हमारा नहीं...!!

-


28 MAR 2024 AT 22:14

हर शख्स को मोहब्बत रास नहीं आती,
कुछ लोग अपना बना कर ही वार करते हैं...!!

-


19 MAR 2024 AT 21:43

शौखिया कभी हम भी लिख लिया करते थे यारों,
शौखिया.......कभी हम भी लिख लिया करते थे यारों,
शायर तो हम बेवफ़ाई के बाद बने हैं,,,,,

-


25 JAN 2024 AT 13:32

एक रोज़ तेरी
किस्मत में भी
सूरज आएगा
न बैठ जाना
बीच राह में
थक कर तू,
तुझे सोता देख
तेरा भाग्य भी
सो जायेगा

-


18 JAN 2024 AT 23:06

तेरी ख़ामोशी मुझे बहुत सताती है,,,,
तू नहीं आता पर तेरी याद हर पल आती है...!!

-


31 DEC 2023 AT 22:34

चार दिन की है ज़िन्दगी,
सब से मिल के जिओ,
ग़म तो हर क़दम है,
ग़म को ख़ुशी बना के जिओ,
अपने लिए न सही,,,,
अपनों के लिए जिओ...!!

-


29 DEC 2023 AT 11:01

कुछ काली पड़ने लगी है
सुनहरे अक्षरों से जो लिखी,
वो प्यार की निशानियाँ
कुछ काली पड़ने लगी है,
जतन बहुत किए
ताकि सवार लूँ इसे,
जितनी दफ़ा साफ किया,
कुछ काली पड़ने लगी है,
साथ रहते तो चमका लेते इसे,
तन्हा अतीत बन के चुभने लगी हैं
तेरी यादों की स्याही,,,,
कुछ काली पड़ने लगी है...!!

-


21 OCT 2023 AT 0:53

जिस्म की भूख थी जिन आँखों में,,,
उनमें बसने की हम भूल कर बैठे...!!

-


Fetching Sanchita Mishra Quotes