है अंधेरा तेरी राहों में
तो कल रौशनी भी होगी,,
आज हाथ हार तो सही
कल जीत तेरी भी होगी......!!-
इक अल्हड़ नदी सी हूँ मैं,
उमगों से भरी इक आज़ाद कवियित्री ह... read more
सुनो....
हमारी ये जो छोटी सी दुनियां है ना
इसे छोटा ही रहने देना,
सुना है बड़ी दुनियां में अक़्सर लोग
ग़ुम हो जाया करते हैं....-
तुझसे मिलना भी अब गवारा नहीं,,,,
कि तू अब किसी और का है हमारा नहीं...!!-
हर शख्स को मोहब्बत रास नहीं आती,
कुछ लोग अपना बना कर ही वार करते हैं...!!-
शौखिया कभी हम भी लिख लिया करते थे यारों,
शौखिया.......कभी हम भी लिख लिया करते थे यारों,
शायर तो हम बेवफ़ाई के बाद बने हैं,,,,,-
एक रोज़ तेरी
किस्मत में भी
सूरज आएगा
न बैठ जाना
बीच राह में
थक कर तू,
तुझे सोता देख
तेरा भाग्य भी
सो जायेगा-
तेरी ख़ामोशी मुझे बहुत सताती है,,,,
तू नहीं आता पर तेरी याद हर पल आती है...!!-
चार दिन की है ज़िन्दगी,
सब से मिल के जिओ,
ग़म तो हर क़दम है,
ग़म को ख़ुशी बना के जिओ,
अपने लिए न सही,,,,
अपनों के लिए जिओ...!!-
कुछ काली पड़ने लगी है
सुनहरे अक्षरों से जो लिखी,
वो प्यार की निशानियाँ
कुछ काली पड़ने लगी है,
जतन बहुत किए
ताकि सवार लूँ इसे,
जितनी दफ़ा साफ किया,
कुछ काली पड़ने लगी है,
साथ रहते तो चमका लेते इसे,
तन्हा अतीत बन के चुभने लगी हैं
तेरी यादों की स्याही,,,,
कुछ काली पड़ने लगी है...!!-
जिस्म की भूख थी जिन आँखों में,,,
उनमें बसने की हम भूल कर बैठे...!!-