तुम भी कुछ कम नहीं हो
हर बार दर्द कुरेद जाते हो 🍁-
sanchita karki
(Sanchita Karki)
951 Followers · 6 Following
भटकता हुआ मुसाफिर
Joined 16 July 2019
17 JUN 2021 AT 7:14
एक अनदेखी डोर है तेरे मेरे बीच
उलझती है
सुलझती है
मगर , टूटती नहीं 🧡-
1 NOV 2020 AT 11:36
नाकाफी ही रहेगी
मेरी बेपनाह महोब्बत भी,
मैं तुम्हारा पहला प्यार थोड़ी हूँ ..-
19 OCT 2020 AT 9:20
तुम्हें मुझसे प्यार नहीं चलो ऐसा ही सही,
इश्क़ तो इश्क़ है एकतरफा ही सही..-
5 AUG 2020 AT 20:40
एक अजीब सी खामोशी उतर आई है जहन में
धड़कनों की आवाज भी शोर सी लगती है-
27 APR 2020 AT 22:28
ना कर याद , अपनी हद में रह ऐ दिल
वो बड़े लोग हैं अपनी मर्जी से याद करते हैं ।।-