Sanchit Setia   (संचित सेतिया)
48 Followers · 32 Following

Joined 14 May 2019


Joined 14 May 2019
12 MAR 2023 AT 19:38

आज से हम एक नई शुरुआत करेंगे,
अब से हम तुम्हें याद नहीं करेंगे।

-


5 MAY 2022 AT 8:38

आज भी याद है वो दिन जब मैं चंद लम्हों के लिए तुमसे मिलने आया,
तुम्हारा वो हाथ थामने का स्पर्श अभी तक अपने ज़हन से मिटा न पाया।

-


28 MAR 2022 AT 15:53

वादे तो किये थे तुमने उम्र भर साथ निभाने के,
क्या हुआ कुछ ही दिनों में तुम्हारा दिल भर गया??

-


19 MAR 2022 AT 15:28

कहने को तो मेरा जन्मदिन था आज, पर ये दिन भी उदास कर गया।
सुबह से बैठा था किसी खास के आने की तलाश में, पर शाम आते आते दिल और डर गया॥

यूं तो तेरे और मेरे बीच कुछ न बाकी बचा, पर आज क्यूँ तेरी आवाज़ सुनने को तरस रहा है दिल।
पिछले साल वाले इस दिन के तेरे संग गुज़ारे अफसाने को याद कर रहा है दिल॥

पिछले साल तो तुमने मुझे रात को 12 बजे जन्म दिन की बधाई दी थी, इस साल तुम्हें कुछ भी याद न रहा।
पता नहीं कैसा कठोर दिल है तुम्हारा, जिसे ये फर्क नहीं पड़ता मैं जी रहा हूँ या मर रहा॥

आज भी तेरे पिछले साल वाले मेरे सभी जन्मदिन साथ मनाने वाले वादे को याद कर रहा हूँ मैं।
चाहे तुमको खो चुका हूँ पर आज भी तुम्हारी झूठी कसमें और वादों के सच्चे होने की आस में जल रहा हूँ मैं॥

कहने को तो मेरा जन्मदिन था आज, पर ये दिन भी उदास कर गया।
सुबह से बैठा था किसी खास के आने की तलाश में, पर शाम आते आते दिल और डर गया॥

-


14 MAR 2022 AT 20:58

तेरी इबादत में ही सारा वक़्त गुज़ार देते है,
शायद यही वजह से रब खफ़ा है मुझसे।

-


5 JAN 2022 AT 13:43

बिखर गई है मेरी ज़िन्दगी तेरे बिना,
एक बार आकर गले लग कर इसे समेट जा।

-


5 JAN 2022 AT 13:31

थी हम दोनों की राह जुदा,
पर फिर भी मैं था तुम पर फ़िदा।

-


4 JAN 2022 AT 13:02

मुझे पता है तुम वापिस नहीं आओगी,
पर फिर भी अपनी हर शाम तेरे इंतज़ार में बर्बाद करता हूँ।

-


3 JAN 2022 AT 16:38

अगर उस दिन तेरी अदाओं पर कायल न होता,
यकीनन आज तेरी इस बेवफाई से घायल न होता।।

-


3 JAN 2022 AT 16:31

काश मुझे पता होता तुम मेरी मौहब्बत का ये सिला दोगे,
मैं उस दिन तुम पर यूँ कायल न होता।।

-


Fetching Sanchit Setia Quotes