इश्क
मतलब
तुम❤-
.
.
.
.
Madhubani,jhanjharpur bihar❤
बेशक वो अपनी दुआ में मेरे लिये
मौत मांगती हैं 😔
लेकिन मैं अपनी हर दुआ में उसकी खुशियाँ ही
मांगी हैं❤
-
कितनी मोहब्बत है तुमसे
यह कहना नहीं आता
बस इतना जानते हैं कि
तुम्हारे बिना हमें
रहना नहीं आता❤❤❤-
जिंदगी तभी खूबसूरत होती हैं
जब जिंदगी को खूबसूरत बनाने वाला साथ हो
इस खूबसूरत लम्हे में मै आपके साथ हुँ ❤❤❤
-
खुदा बुरी नजर से बचाये आपको
चाँद सितारों से सजाए आपको
गम क्या होता हैं
ये आप भूल ही जाओ
खुदा जिंदगी में इतना
हँसाये आपको❤❤❤
-
रहेंगे तेरे दिल में हरदम
हमारा प्यार कभी ना होगा कम
चाहे कितनी भी आये
जिंदगी में खुशियाँ और गम
रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम😘-
yu toh teri yaad me
pagal firta hu me raat me
yeh raat ka andera es kadar
bataye ki tu nahi hai mere saath me-
कैसे कह दूं कि
इश्क नहीं है तुमसे
मेरे लिए इश्क का
मतलब ही तुम हो❤❤❤-