तेरी कमी का एहसास होता है,
किसको सुनाऊ मैं अपना हाल-ए-दिल,
जिसको भी सुनाऊ वो यही कहता है
जो होता है अच्छे के लिये होता है!!-
बस जहाँ से उन्होंने छोड़ा वहाँ से हमने शुरू करा '
Pa... read more
कहना तो बहुत कुछ चाहता हूँ तुझसे
मगर कह कहाँ पाता हूँ,
सच तो है कि जीना है तेरे बगैर
पर एक पल भी कहाँ रह पाता हूँ,
कोशिश हर बार होती है तुझे भूलाने की
पर एक पल भी कहाँ भूला पाता हूँ,
देखना चाहता हूं हर रात सपने
पर मैं खुद को सुला नहीं पाता हूँ..!!
-
आहिस्ता चल जिंदगी,
अभी कुछ कर्ज चुकाना बाकी है
कुछ दर्द मिटाना बाकी है,
कुछ फर्ज़ निभाना बाकी है
कुछ हसरते अधूरी है,
कुछ काम तो बहुत जरूरी है
कुछ रिश्ते बनकर टूट गए,
कुछ जुडते- जुडते छूट गए
रफ़्तार में तेरे चलने से कुछ रूठ गए,
तो कुछ पीछे छूट गए
इन सासों पर हक है जिनका,
उनको समझाना बाकी है
आहिस्ता चल जिंदगी,
अभी बहुत कुछ बाकी है..!!-
वो करीब बहुत है मगर
दूरियों के साथ,
हम दोनो जी तो रहे हैं मगर
मजबूरियों के साथ..-
हँसते बहुत हैं
मुस्कुराते कम हैं,
रोते नहीं हैं
बस आँखें नम हैं,
सवाल सी जिंदगी है
जवाब कोई नही,
शोर तो बहुत है
पर उसकी आवाज कहीं नहीं...
-
एक लडकी भोली सी
प्यार सभी से करती है,
मैं जानू किस कदर वो
ख्याल सभी का रखती है,
सभी की खुशी के लिए मुस्कुराती
और रात अकेले रोती है,
है बहुत भोली सी
पल में रोना, पल में हँसना
पल में गुस्सा होती है,
पर ओ न जाने उसकी तकलीफ़ में
मुझे तकलीफ़ होती है,
मैं जानू उसका हाल पता
किस दौर से वो गुजरी है,
दिल में खोट ना आई कभी
पर खुद से सहमी होती है,
जब दूर हो उससे कोई अपना
चैन से न सोती है,
उसे देख जाना मैंने
अच्छाई क्या होती है...!!-
बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही, मगर एक बार तो देख
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से..!!-
कभी कभी इंसान सच में थक जाता है,
खामोश रहते रहते, दर्द सहते सहते,
सब्र करते करते, उम्मीद रखते रखते,
रिश्ते निभाते निभाते, सफाईया देते देते,
और अपनो को मनाते मनाते...!!!-
बात नहीं होती हर रोज तुमसे,
लेकिन यकींन मानो आज भी
तुम मेरे लिए बहुत खास हो..-
मुमकिन ही नहीं किसी और से दिल लगाना,
तुमसे प्यार ही इतनी सिद्दत से करते हैं.. !!-