Sanat Chauhan   (Sanat chauhan)
24 Followers · 82 Following

read more
Joined 12 September 2020


read more
Joined 12 September 2020
6 NOV 2021 AT 9:54

तेरी कमी का एहसास होता है,
किसको सुनाऊ मैं अपना हाल-ए-दिल,
जिसको भी सुनाऊ वो यही कहता है
जो होता है अच्छे के लिये होता है!!

-


10 OCT 2021 AT 16:58

कहना तो बहुत कुछ चाहता हूँ तुझसे
मगर कह कहाँ पाता हूँ,
सच तो है कि जीना है तेरे बगैर
पर एक पल भी कहाँ रह पाता हूँ,
कोशिश हर बार होती है तुझे भूलाने की
पर एक पल भी कहाँ भूला पाता हूँ,
देखना चाहता हूं हर रात सपने
पर मैं खुद को सुला नहीं पाता हूँ..!!


-


1 OCT 2021 AT 10:10

आहिस्ता चल जिंदगी,
अभी कुछ कर्ज चुकाना बाकी है

कुछ दर्द मिटाना बाकी है,
कुछ फर्ज़ निभाना बाकी है

कुछ हसरते अधूरी है,
कुछ काम तो बहुत जरूरी है

कुछ रिश्ते बनकर टूट गए,
कुछ जुडते- जुडते छूट गए

रफ़्तार में तेरे चलने से कुछ रूठ गए,
तो कुछ पीछे छूट गए

इन सासों पर हक है जिनका,
उनको समझाना बाकी है

आहिस्ता चल जिंदगी,
अभी बहुत कुछ बाकी है..!!

-


28 SEP 2021 AT 21:38

वो करीब बहुत है मगर
दूरियों के साथ,
हम दोनो जी तो रहे हैं मगर
मजबूरियों के साथ..

-


27 SEP 2021 AT 15:04

हँसते बहुत हैं
मुस्कुराते कम हैं,

रोते नहीं हैं
बस आँखें नम हैं,

सवाल सी जिंदगी है
जवाब कोई नही,

शोर तो बहुत है
पर उसकी आवाज कहीं नहीं...

-


26 SEP 2021 AT 16:03

एक लडकी भोली सी
प्यार सभी से करती है,
मैं जानू किस कदर वो
ख्याल सभी का रखती है,
सभी की खुशी के लिए मुस्कुराती
और रात अकेले रोती है,
है बहुत भोली सी
पल में रोना, पल में हँसना
पल में गुस्सा होती है,
पर ओ न जाने उसकी तकलीफ़ में
मुझे तकलीफ़ होती है,
मैं जानू उसका हाल पता
किस दौर से वो गुजरी है,
दिल में खोट ना आई कभी
पर खुद से सहमी होती है,
जब दूर हो उससे कोई अपना
चैन से न सोती है,
उसे देख जाना मैंने
अच्छाई क्या होती है...!!

-


24 SEP 2021 AT 12:28

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही, मगर एक बार तो देख
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से..!!

-


22 SEP 2021 AT 21:31

कभी कभी इंसान सच में थक जाता है,
खामोश रहते रहते, दर्द सहते सहते,
सब्र करते करते, उम्मीद रखते रखते,
रिश्ते निभाते निभाते, सफाईया देते देते,
और अपनो को मनाते मनाते...!!!

-


21 SEP 2021 AT 14:35

बात नहीं होती हर रोज तुमसे,
लेकिन यकींन मानो आज भी
तुम मेरे लिए बहुत खास हो..

-


21 SEP 2021 AT 14:24

मुमकिन ही नहीं किसी और से दिल लगाना,
तुमसे प्यार ही इतनी सिद्दत से करते हैं.. !!

-


Fetching Sanat Chauhan Quotes