खौफ था उस साल की तुझे खो ना दूं
इस साल दुआ है कि तेरा चेहरा ना दिखे !!-
Sanam Thakur
(Sanam)
15 Followers 0 Following
Joined 24 March 2018
1 JAN 2024 AT 22:53
13 NOV 2023 AT 23:32
मैं आऊँगा
आऊँगा तो उस तरह
जैसे कि हारे हुए, थके हुए में दम आता है।-
13 NOV 2023 AT 23:30
मैं आऊँगा
आऊँगा तो उस तरह
जैसे कि हारे हुए, थके हुए में दम आता है।-
5 NOV 2023 AT 21:13
इरादा कर लिया गर ख़ुद-कुशी का
तो ख़ुद की आँख का पानी बहुत है
ज़हर सुलीयों ने बात गोलियों ने
हमारी ज़ात पहचानी बहुत है
तुम्हारे दिल की मन-मानी मेरी जान
हमारे दिल ने भी मानी बहुत है
कबूतर इश्क़ का उतरे तो कैसे
तुम्हारी छत पे निगरानी बहुत है...!!-
5 NOV 2023 AT 20:58
न उमर की सीमा हो
न जनम का हो बंधन
जब प्यार करे कोई
तो देखे केवल मन
नई रीत चलाकर तुम
ये रीत अमर कर दो
बन जाओ मीत मेरे
मेरी प्रीत अमर कर दो-
23 SEP 2023 AT 22:32
"PASAND NAHI AAYI ENDING ? TO BADAL DO TUMHRI APNI KAHANI TO HAI"
-
28 JUN 2023 AT 13:22
एक शख्स क्या गया की पूरा काफिला गया
तूफ़ा था तेज़ पेड़ को जड़ से हिला गया !!
जब सल्तनत से दिल की ही रानी चली गयी
फिर क्या मलाल तख्त गया या किला गया !!-