You left a void in part of my life.
And this vacuum will never be filled.
My heart aches to leave this void.
But I know this vacuum will never be filled.-
रूखसत तो सबको होना है एक दिन
फिर किस बात का गुरुर ,
हर काया को धूल में उड़ जाना है एक दिन
फिर किस बात का गुरुर|-
जब वो छोटी थी तब तो मू नहीं फूला,जब बच्चों के साथ खेलती थी।
तो आज आंखो में क्यों खटक रहीं,जब वो सिर्फ बात बस कर रही उन्हीं बच्चपन के दोस्तों के साथ।
हे तो वहीं बच्चे, वस तुम्हारे नजरीए और छोटी सोच का अंतर है।
दुनीया तरक्की कर रही, जरा अपनी छोटी सोच की भी तरक्की करा लो जनाब।-
Acceptance is the most beautiful thing but we often tend not to accept the acceptance.
-
दिखावे के लिए उम्दा तस्वीर तो डाल लिए
क्योंकि यह सारा जमाना दिखावे का दिवाना हैं
दिखावे के लिए मुक्कमल जिंदगी तो बयां लिए
क्योंकि यह सारा जमाना दिखावे का दिवाना हैं
दिखावे के लिए खुद अंदर की कस्मकस को हरा लिए
क्योंकि यह सारा जमाना दिखावे का दिवाना हैं
दिखावे के लिए अपनी रूह को दबा लिए
क्योंकि यह सारा जमाना दिखावे का दिवाना हैं।-
There will be days
When you will realise,
Your goals are personal,
All you need to do is trust the process,
And even love the process,
No matter how flaw things are,
The shell will turn out to be with
A different perspective,
Or may be the best version,
All you need to do is trust the process.-
दूसरो के नुमाइश ए ख्वाबो में इतना क्या खो गऎ जनाब, की अपने ही ख्बाव ए सादगी को भूल गए।
-
Your belief should be as biggest as people's doubt towards you.
-
हजारों की भीड़ मैं भी,
मेरा मन सिर्फ उसे ही देखना चाहता हैं
जो उस भीड़ मैं हैं ही नहीं।-