Sometimes too much flexibility seems like a termite in a person's self-esteem
-
मैं चेक कर रहा हूं कि कौन कौन है, जो मेरे स्टेटस देखने में अपना कीमती समय खर्च करते हैं, वैसे आप भी मेरा स्टेटस देखते हैं ये जान कर अच्छा लगा।
अपना कीमती समय देने के लिए दिल से धन्यवाद।-
Part-2
डर नही है तुम्हारे इंकार करने का,
तुम्हारे आँखों में जो पिता के लिये इज़्ज़त है,
कमबख्त हम उसको देख के डर जाते है।
रोज खुद से ही वादा करते है, इज़हार करने का,
और तुम्हे सामने देख के उस वादे से मुकर जाते है।
हाय! हम ये क्या कर जाते है,
तुम्ही को देख के जीते है।
और तुम्ही पर मर जाते है।-
Part-1
तुम्हारा नाम अपने हाथो पर खुद ही लिखते है,
और खुद ही मिटाते है।
अफ़साना तो ये है की तुम्ही से इश्क़ करते है,
और तुम्ही से छुपाते है।
तुम अभी मेरी अर्धांगिनी बनी नही हो,
फिर भी अपने दोस्तों को तुम्हे उनकी भाभी बताते है।
तड़पते तो है,पर फिर भी अच्छा लगता है,
यु ही नही ये एकतरफा प्यार हम अकेले निभाते है।
रोज सवेरा होते ही मंदिर को निकल पड़ते है,
और तुम्हारे नाम का एक दिया जलाते है।
वापस लौटते वक़्त तुम्हारे नाम पर,
हम कुछ लोगो को ही सही पर,
नंगे, भूखे और गरीबो को खाना खिलाते है।
-
ईश्क़ में ग़लती हो तो माफ़ी मांग ले कोई,,,
मगर फ़िर गलती से इश्क़ हो जाये तो क्या कीजिये??-
मेरे अल्फ़ाज़ों में अहसास तुम्हारे-ऐ-दोस्त,,,
फ़िर एक दफ़ा माली के हाथों में,,,
ग़ुलाब के कांटे ऐ-दोस्त।।
-
मोहहबत में दोस्ती हो तो ठीक है,,,,
पर फिर दोस्ती में मोहब्ब्त हो जाये,,,,
तो क्या कीजिये???-
इस बार लड़ाई अपनों से हैं,,,
इरादा तो हारने का सोच रखा है हमनें,,,
मगर फिर भी जीत जाऊ तो माफ़ी चाहूंगा।।-
तुम्हें हमसे, हमें उनसे और उनको न जाने किनसे है,,,
साहब यहाँ मोहब्ब्त एक दूसरे से नहीं, एक तीसरे से है।।।-