Samrat Ashok Yadav   (Samrat)
9 Followers · 6 Following

read more
Joined 21 November 2018


read more
Joined 21 November 2018
19 MAY 2021 AT 17:41

Dekhte hi dekhte kab life active se passive voice bn gayi pta hi nahi chala

-


15 MAR 2021 AT 20:14

हर रोज छुपाता हूँ आँशु आँखों में ,
किसी रोज तो आएँगी खुशियां मेरे भी दामन में ||

-


24 SEP 2020 AT 21:37




कड़वा सच


तुम्हारी शोहरत पे तो पूरा शहर तुम्हारा रिश्तेदार बन जाएगा |

गलती से थोड़ा बदनाम हुए तो देखना तुम्हारे अपने भी तुमसे अनजान हो जायेंगे ||

❤️❤️


-


19 JUL 2020 AT 21:19

टूटकर बिखरना इतना भी आसान नहीं है जनाब ,
बहुतो से धोखे खाने पड़ते है उसके लिए ।

-


19 JUL 2020 AT 11:15

सबके किस्मत में कहा होता है फिर मिलने के वादे करना साहेब , हम सब बिछड़ने वाले है इसका एहसास तक ना था हमे ।
(Final year Batch 2020)

-


18 JUL 2020 AT 20:28

मेरे हर कहानी के सारे किस्से सच्चे होंगे ,
कहीं न कहीं वो मेरे जिंदगी के ही हिस्से होंगे ।

-


10 MAY 2020 AT 23:34

*वीरान शहर*

रुक सी गयी है जिंदगी थक सी गयी है जिंदगी , भरा भरा सा हूँ फिर खाली है सब कुछ , कभी भागती थी जिन्दगिया मुझमे आज मैं ही रुक सा गया हूँ , ना सुबह होती थी ना शाम का पता चलता था हाँ तीनों पहर मेरे दिल पे एक सैलाब चलता था , लोग उमड़ते थे झुण्ड बढ़ता था एक अलग सी भीड़ बस्ती थी मुझमे , कोई रोटी के लिए था यहां , कोई रोटी देने वाला बन बैठा था यहां , कुछ को पसंद थी मेरी यह रफ़्तार तो कुछ की मजबूरिया थी अपार जो उन्हें मुझमे ही रहने को मजबूर कर जाती थी , हां मुझमे हवा नहीं थी उतनी साफ़ शायद भीड़ ही तो थी उसकी वजह , फिर भी लोग थे अपार , आज मैं साफ़ भी हूँ खाली भी हूँ लोग भी है शायद थोड़े कम , पर रफ़्तार रुक सी गयी है और मजबूरी बढ़ सी गयी है |

-


3 MAY 2020 AT 20:53

सफर सुहाना होगा यह तो पता है ,
पर शुरुआत कब होगी यह नहीं पता|

मंजिल फिर मिलेगी यह तो पता है ,
पर सफर की शुरुआत कब होगी यही जानना है ||

-


21 APR 2020 AT 22:35

हर बाये के बाद बाते दुबारा नहीं होती ,
कुछ आखिरी भी होते है |

-


12 APR 2020 AT 18:23

अगर सबसे आगे नहीं रह सकते , तो सबसे पीछे रह कर सबसे बेहतर तो हो सकते है ।

-


Fetching Samrat Ashok Yadav Quotes