प्यार करती हो तो बता क्यूँ नहीं देती,
यूँ आँखों मे झाँकने से मैं थोड़ी मिल जाऊँगा....
💞💞💞💞❣❣❣❣❣-
Engineer by profession..
1st 😭....1st Jan.
Single
Unfollow karne k liye follow na ... read more
जिते जी मर जाता हैं इंसान...... साहब
जब अपना प्यार किसी ओर की बाहों में देखता है-
जिते जी मर जाता हैं इंसान...... साहब
जब अपना प्यार किसी ओर की बाहों में देखता है-
कुछ तो खोया है उसने भी मेरी तरह
मैंने चाहत गवाई तो उसने बेहद चाहने वाला-
जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं........-
बहुत घटिया थे न हम......तो फ़िर और बताओ ,
आजकल तो फरिश्तों के साथ.... उठते बैठते होगे तुम.....
-
वो आँखों ही आँखों में करती है ऐसे बातें,
के कानों कान किसी को खबर नही होती...-
सुनना नही चाहता मैं किस्से तेरी मजबूरियों के,
मै खुद मजबूर हूँ, मुझे अब मोहब्बत नही करनी....-
वो आएगी नहीं पर फिर भी मैं इंतज़ार करता हूँ ,
एक तरफ़ा ही सही पर मैं सच्चा प्यार करता हूँ........-
जिन्हें किस्मत बद्दुआ देती है,
उन्हें तुझ जैसों से इश्क़ हो जाता है ....❣-