Sampriti Paul   (Phoenix)
12 Followers · 6 Following

read more
Joined 16 April 2019


read more
Joined 16 April 2019
12 SEP 2021 AT 12:35

मैं खिड़की से झा का,
तो देखा मौसम की बुंदो को
बेफिक्र से बहते हुए,
हवा की रोह पर
राह बदलते हुए,
दालिओ में झुलते हुए
पत्तों में छिपते हुए...
न कोई पता,
न ठिकाना...
मानों कोई फिकर ही न हो जिंदगी का
किसी बच्चे के भाती खिलखिला रहे थे

मुझे तलक़ हुई
मैं झुंझला कर खिड़की बंद करने लगा
तपक से एक बुंद मेरे हाथ में बैठा
मनोहर करने लगा
उसकी मिठी बोलीं को अनसुना न कर पाया
अगले ही पल में भी उसी बेफिक्री में सामिल हो गई...

-


6 AUG 2021 AT 21:57

Heavy rain and a pen and diary makes perfect match for me...

-


14 MAY 2021 AT 12:51

मैं चला एक अजनबी शहर...

मैं चला एक अजनबी शहर...
जहाँ ईटों का मकान नहीं,
दुर दुर तक हरयाली दिखता है
जहाँ सुरज घरों की छतों में नहीं,
दुर क्षितिज में जमीन से मिलता है

मैं चला एक अजनबी शहर...
जहाँ गाड़ियों की शोर नहीं
पक्षियां गुनगुनाता है,
जहाँ चांदनी बल्ब की रोशनी से छिपता नहीं
झील में अपनी आभा बिखेरता है

मैं चला एक अजनबी शहर...
जो इस धरा पर नहीं
मेरे कल्पनाओं में बसता है

-


18 JUN 2020 AT 17:41

You are the one reason for my life...
You are the little candle in dark...
Please never destroy...

-


13 JUN 2020 AT 12:12

That it keeps moving on...
Waiting for none...

-


15 APR 2020 AT 20:02

This lockdown has made me realise...
That Development not what we thought of...
Development is unity, cooperation, helping, love...
Which has kept us alive...

-


30 JUN 2019 AT 16:15

I think I lost my precious day.

-


23 JUN 2019 AT 15:52

तुम असफल के डर से क्यों कतराता है।
सुरज को भी उदय होने के लिए दुबता है।

-


18 JUN 2019 AT 13:47

When raindrops patter...
It washes away the dust
Of the heart...

-


17 JUN 2019 AT 22:27

The pain of hardwork
Can pay you
The pleasure of success...

-


Fetching Sampriti Paul Quotes