samiksha Dubey Dubey   (✍️सmiksha's🌍)
2.1k Followers · 77 Following

read more
Joined 15 June 2018


read more
Joined 15 June 2018
23 APR AT 14:39

और यह पथ अनूठा, अनुपम एक चित्र सा रहा,
झंझाओं में भी न हारी मैं, साहस मेरा दीप सा रहा।
कश्ती मेरी स्वयं की शक्ति से आगे बढ़ती रही,
रुकी क्षण भर,
डोली क्षण भर, पर राह से न मुड़ी कहीं।

न मंज़िलों की मोहताज़ बनी मेरी पहचान,
हर मोड़ पर अनुभवों ने रचे नव अभिमान।
राहें बनीं मेरे कर्मों की कहानी की मिसाल,
अब चल पड़ी यह कश्ती,
अंतिम किनारे की तलाश में निहाल।


-


22 APR AT 7:46

तूने खोया उस शक्श को;
जो केवल तेरा था,
मैंने सीखा बस यही राज़,
कि किसी को बस कहने भर से,
वो अपना नहीं बन जाता।

"अपनाना" और "अपना कहना" —
ये दो जुदा-जुदा रास्ते हैं,
इनका मिलना ही असल में
आपसी प्रेम की सच्ची बरकत है।

-


27 MAR AT 9:22

मौन हुँ,
और शब्द
ख़ामोश !

अधरों पर ठहरे हैं लफ्ज़,
पर आँखें अब भी
यादों की बारिश में भीग रही हैं।

ज़िंदगी
एक अजीब मोड़ पर ठहरी है,
ना तुझसे कुछ चाहिए,
फिर भी हर बात में
तेरा ज़िक्र होता जा रहा है।

ज़िंदगी बड़ी दिलचस्प
मोड़ पर आ खड़ी है,
तु चाहिये नही, पर है यहीं;कहीं!

-


16 MAR AT 10:15

Ignite the inner vision to journey deep,
Illuminate the soul with wisdom to keep.

-


11 MAR AT 23:52


जब तुम आओ,
बहारें भी संग मुस्कुराएँ,
ठंडी हवा प्रेम का संदेशा लाए।

जब तुम आओ,
चाँदनी भी निखर जाएगी,
खुशबू बनकर रूह महक जाएगी।

जब तुम आओ,
मन का हर कोना खिल उठेगा,
हर अधूरा सपना पूरा लगेगा।

जब तुम आओ,
सांसों में संगीत बह जाएगा,
पल-पल प्रेम का रंग चढ़ जाएगा।



-


6 FEB AT 8:18

US,🤝
A journey woven, a love so grand.

Once, I was me, and you were you,
Two souls apart, yet hearts so true.

Step by step, we built our way,
In every place, our memories stay.

Moments turned to magic bright,
A love that glows in endless light.

From OURS to US, we’ve found our fate,
Together now, forever great!

-


5 FEB AT 6:43

merely a shield,
guarding the unspoken storms within our soul.

-


5 FEB AT 6:35

Or unlock the door of a heart,
sealed by wounds that whisper deep truths.

-


5 FEB AT 6:27

आसमान साक्षी है,
हर लम्हे की करवटों का!

धरती ने झेला है,
बेख़बर वक्त के हर उतार-चढ़ाव का!

-


2 FEB AT 2:12

It was never your fault—it never is. I was the giver, the protector, the one who loved beyond myself. You simply embraced the warmth, the peace, the comfort—a shoulder to lean on, to name, to blame, to claim. But life watches, life plays, and I see now… perhaps it's time I stop interrupting destinies that were never mine to shape.

-


Fetching samiksha Dubey Dubey Quotes