मैं रोता तो कोई टूट जाता,
मैं हसता तो कोई रूठ जाता।
ज़िंदिगी की दौड़ में धीरे चलता रहा मैं,
अगर भागता तो कोई अपना छूट जाता ।-
As loving as Orlando
As generous as Duke Ferdinand
As caring as Adams
As funny as Touchs... read more
रूका हूं बस आज मैं, थक गया हूं ये मत समझना,
माना आज गिर गया हूं, पर हार गया हूं ये मत समझना।
दुनिया की होड़ में कहीं इतने मत खो जाना, कि खुद से नफ़रत हो,
थोड़ा समय को समय देना, और खुदको समझना।
-
ऐ ज़िन्दगी आखिर तू चाहती क्या है
एक पल खुशी है तो दूसरी एक सज़ा है
जो पीछे से लाए थे खुशियां वह आज क्यूं नहीं दिखती
जिसे जो चाहिए आखिर वह चीज हमें क्यूं नहीं मिलती
जिन पड़ाव को पार कर खुशियां मनाई थी, आज फिर वह पड़ाव लगते है
यह दुनिया जो खुशी का मखोटा लगाए घूम रही है, यह किस बाज़ार में बिकते है
क्या अजीब सा समय है, आराम में भी आराम नहीं है
किसी भी काम का कोई अंजाम नहीं है
ऐ खुदा!! हर जगह फिर खुशहाली कर दे
मेरे मन में छाए अंधेरे को फिर रौशन कर दे-
न जाने तेरी ज़िंदगी मुझे आईने की तरह क्यों लगती है,
देखता हूँ तेरी ज़िंदगी, पर उसमें भी मुझे अपनी ही दिखती है।-
समय से पहले भाग्य से ज़्यादा भला किसने पाया है?
तेरा था जो तुझे मिला है, कोई कहाँ तुझसे छीन पाया है।-
We all are standing under the umbrella of "EXPECTATIONS" that we can't even feel the rain of our " DREAMS"
-
कहने को तो बहुत कुछ है,
पर इन शब्दों में इतनी ताकत कहाँ कि उन्हें बयाँ कर पाए।-
To whosoever needs to hear this,
Sometimes it's ok to be different. It's ok to not be the best. You might not be as intelligent as your sibling or not as rich as your friends. There are times when people don't like you. It's ok not to be 'Perfect ' every day. Happiness comes with imperfections.
You are here to live, not to survive!!-
Let me tell you that it's very addictive. Living alone doesn't mean to live in isolation, but to never expect anything from anyone. Expectations bring sadness. There will be times when you would want your parents to praise you, or your friends to be with you when you are sad or a message from your special one saying that you are important for them; it is ok, but let me tell you that actually brings you happiness is your own good thought. So sit back and relax!! Your happiness and sadness is in your own mind. Sit back alone and guide your thoughts. Because your thoughts create your destiny.
-