तेरे घर बनाने में क्यो बच्चा मजदूर है
अपने घर पे कहलाता वो आँखों का नूर है
क्योकि 4 पैसे कमाता लेकिन नही मशहूर है
माँ-बाप है काबिल फिर क्यों बच्चा मजदूर है-
Class 10th student
From Varanasi
Fun to be around
If u want to play pubg with me 6138... read more
क्या लिखु आपके बारे में कोई नई बात नही है
जो दर्द को मेरे बतला सके वो शब्द मेरे पास नहीं है
लिखना चाहता हु अलग चीज़ अलग चीजों के बारे में
पर क्या करु जैसे आपके लिए था वैसा किसी और के लिए मेरे जज़्बात नही है-
If you starts with nothing then make sure you stops for nothing
-
तेरी याद आती है तो आसुओं से बहने की इजाजत छीन लेते है हम
क्योंकि जानते है की रोने के लिए अब तो तेरे कंधे भी नही है-
अगर कह देता दिल की बात उस दिन तो आज बात कुछ और होती
आज होती मेरे साथ तू तो साथ पूरी कायनात होती
जब मैं और मेरा अकेलापन बैठते है साथ मैं तो ये बात होती
की अगर तू मेरे साथ होती तो जिंदगी "क्या बात होती" !-
कहनी तो एक ही बात थी हम दोनो को उस दिन
लेकिन वो हमारी शुरुवात का और हम सही समय का इंतजार करते रह गए-
मैं तुम्हारे हालात नही पूछ सकता मेरे बस की बात नही है
मैं तुम्हारे बहते आँसू पोछ सकु इतनी मेरी औकात नही है-
हम ढूढते है उनको जो मिलते नही मिल के
रूठे है न जाने क्यो मेहमान मेरे दिल के-