जरूरी नहीं है की बीमार होने की "वजह" बीमारी ही हो 🤷 कुछ लोग तो दूसरों की "खुशियाँ" देखकर भी बीमार हो जाते हैं
-
मुझे मेहनत का नशा है,उम्मीद है अगर बीमारी आएगी तो वो भी सक्सेस वाली होगी !
-
निकालने चले हैं वो लोग खामियां मुझमें,जिनकी खुदकी किरदार मरम्मत मांग रही हो !!
-
संविधान हमे अपने अधिकारों के प्रति आवाज उठाने की आज़ादी देता है, इसका मतलब यह थोड़ी है कि आप किसी को गाली दें ओबीसी महासभा में जिस तरीके से बड़बोले नेता पनप रहे हैं इससे ईमानदार कार्यकर्ताओं की छवि धूमिल होती है, आप सभी क्रांतिवीरों से कहना चाहता हूं भाईयो समाज में जहर घोलने का काम किया जा रहा है सावधान रहें सतर्क रहें दूरी बनाकर रखें यह कोरोना से भी खतरनाक वायरस है ?
-
आईने के सामने आएंगे तो जाहिर सी बात है दिखाई तो देंगे ही, इसमें आईने का क्या दोष !
-
कभी-कभी सोचता हूं अपने पुराने तेवर में वापस आ जाऊं शराफत की दुनिया अब रही नही है !
-
मैं घुटनों के बल चल लूंगा मगर एहसान अब किसका अपने कंधो पर नही लूंगा, अपने हो या कोई पराया तकलीफ बहुत देते हैं !
-
अबकी बार निपटा दो वो हस्तियां
जो जीत के बाद देखने नही आते बस्तियां....-