Teri chuppi batati he ki
Ab tu kisi or ka ho gaye he....-
Sambit Pasayat
234 Followers · 364 Following
Joined 31 May 2020
21 MAR 2021 AT 20:10
इंसान
वो लड़ाई कभी नहीं
जीत सकता
जिसमे दुश्मन
उसके
खुद के अपने हो...-
3 NOV 2020 AT 17:52
मेरी मोहब्बत देखनी है तो
गले लगा कर देखो,
अगर धड़कन ना रुक गईं
तो मोहब्बत ठुकरा देना.-
1 NOV 2020 AT 20:13
यह तो हैसियत होती है
देने वाले की कोई प्यार देता है
कोई धोखा देता है !-
8 AUG 2020 AT 18:57
तू जा कहीं पर भी नज़र अपने घोसले
पर ही रखना ।
तू उड कहीं पर भी पेर अपने जमी
पर ही रखना।।-
27 JUL 2020 AT 9:42
पलकों में आंसू और
दिल में दर्द सोया है,
हंसने वालों को क्या पता
रोने वाला किस कदर रोया है ।-
23 JUL 2020 AT 11:32
असलियत तो यह है कि
प्यार में हर लड़का कबीर सिंह
बन सकता है लेकिन हर लड़की
प्रीति नहीं बन सकती..!
-
20 JUL 2020 AT 10:21
ना तुम्हें पाने की चाहत है
और ना ही खोने का गम
बस सब कुछ अधूरा सा लगता है
जब तेरी याद आती है।-
19 JUL 2020 AT 12:39
कि तुम्हें किसी और से मोहब्बत है,
मैं तुम्हारी जिंदगी से इतने दूर चला जाता
कि मेरी याद भी तुम्हें आने नहीं देता...😔-