Samayra Shukla   (Soulful ❤️)
24 Followers · 11 Following

Live alone 🙂🙂
Joined 10 December 2022


Live alone 🙂🙂
Joined 10 December 2022
26 JUN AT 13:57

Be your own friend.

-


26 JUN AT 13:48

हर दिन उसका दीवाना हो जाता हूं,
भूल जाता हु सबकुछ बस उसमें खो जाता हूँ।
ताउम्र उसे चाहते हुए गुजारना चाहता हूँ,

-


25 JUN AT 20:38

मैं छोड़कर आऊंगी , बचपन अपना , मां का आंचल ,पिता का प्यार ,दादी का दुलार ,दादा की डांट,आम का बगीचा वो लाखों सपने सजाए थे जो संग अपने....नहीं मागूंगी महंगे तोहफे बस तुम मुझे अपने हृदय से लगा कर रखना बचाए रखना मेरा सम्मान
मुझे अपना बनाकर रखना।

-


17 JUN AT 21:38

When your hard work pays off,
you don't regret the sleepless nights.

-


15 JUN AT 1:09

एक तरफा मोहब्बत नहीं होती
महज़ एक चाहत होती है...मिल जाती है तो कीमत नहीं होती.....नहीं मिलती तो बेशकीमती हो जाती है ।

-


2 JUN AT 20:03

हक दिया है तुम्हे तो हक जताया करो
रूठ जाओ कभी , कभी मुझे मनाया करो
लफ्जों में हर बात कहूं ये ज़रूरी नहीं
कभी कभी आंखों से ही समझ जाया करो।

-


27 MAY AT 23:02

डियर ज़िन्दगी ,
मोहब्बत हुई तो अहसास नहीं
अहसास हुआ तो अल्फ़ाज़ नहीं।
अल्फ़ाज़ मिले तो वक्त नहीं
वक्त मिला तो मोहब्बत नहीं ।

-


27 MAY AT 22:45

"Never trust anyone,
because if they leave you, you may never be able to recover."


-


24 MAY AT 13:10



नज़रों में शरारत,
लबों पे दुआ सी,
हर बात में छुपी कोई
खूबसूरत अदा सी।

-


22 MAY AT 22:19

आदत डालकर अपनी आदत छुड़वाने की बात करते हो ,
मोहब्बत भी करते हो और दुनिया से भी डरते हो
जब तुमने इज़हार किया था और मैने इनकार किया था
याद है तुम नहीं माने थे बार बार तुमने इकरार किया था
देख कर तुम्हारी सच्ची मोहब्बत मैने भी अपना दिल तुम्हे सौंप दिया था...संभाल न सके मेरे दिल को तो दलीलें मां बाप की देते हो... मोहब्बत भी करते हो और दुनिया से भी डरते हो....अरे मिया तुम भी क्या कमाल करते हो ।

-


Fetching Samayra Shukla Quotes