आयनों से बातें करो
तुम्हें बहुत कुछ सिखाएंगे
कभी साफ नजर आएंगे
तो कभी थोड़े धुंधले पढ़ जाएंगे
बातें कहेंगे तुमसे प्यार करने की
तुम्हारी जरूरत तुम्हे बतलाएंगे
जब कभी टूट जाएंगे
तो तुम्हे जुड़ने की अहमियत बताएंगे
आयनों से बातें करो
तुम्हे बहुत कुछ सिखाएंगे
चुभेंगे जरूर और ज़ख्म दे जाएंगे
जभी तो इंसाफ कर पाएंगे
कोशिश करते रहो बस समझने की उन्हें
न समझ पाए तो भी सबूत छोड़ जाएंगे
आयनों से बातें करो
इरादे बतलाएंगे ।
-
कभी कभी जो है वो शब्द अब मजा बन गया है
हर बार होने वाला शब्द अब आदत बन गया है
अंधविश्वास अब सिर्फ अनपढ़ लोगों में नहीं रहा
पढ़े लिखे लोगों में भी अब सही और गलत सजा बन गया है।-
तुम एक दिल हो
ख्याल रखा करो अपना
तुम्हे तोड़ने और जोड़ने बहुत आयेंगे
यह बात याद रखा करो
कभी खुश रहोगे तो कभी दुखी
जज्बातों में बहा मत करो
यह दुनिया जितनी निकट आए
उस विचार से दूर जाया करो थोड़ा
तुम एक दिल हो
ख्याल रखा करो अपना
बेचैनी भी सताएगी तुम्हें
और याद किसी की आएगी तुम्हे
मौसम की तरह मत बना करो
कुछ संक्षिप्त रहा करो
कभी कहानी सुना करो
कभी वक्त दिया करो
प्यार को दूर से पास लाया करो थोड़ा
तुम एक दिल हो
यह एहसास करा करो थोड़ा।-
टूटना मत कभी भी
हालात हमेशा एक जैसे नहीं होते
रोशनी थोड़ी भी हो अगर अंधेरों में
तो हार कभी नहीं होती
लोग आयेंगे ज़िंदगी में और जाएंगे भी
पर तुमको फर्क नहीं पड़ना चाहिए
इरादे मजबूत रखना हमेशा
क्योंकि जरूरी नहीं हमेशा किसका साथ हो
कुछ तो जोखिम उठाना पड़ेगा तुम्हे फैसले करके
क्योंकि फैसलों बिना बात कही नहीं होती
यह ज़िंदगी दो दर्पण की तरह है
एक में कोशिश रहती है और एक में निराशा
बस यही बात से इंसान की हार कभी नहीं होती।-
दुनिया दुनिया क्यों करते हो
खुद से सवाल क्यों नहीं करते
समझदारी तुम्हारी होना चाहिए
इल्ज़ाम उसपे क्यों हो थोपते
प्यार करना हो तो खुद से करो पहले
उसको खुश करने में वक्त बर्बाद क्यों करते
आइने बहुत होते है देखने को
पर तुम दुनिया पे ही विश्वास क्यों करते
तुम भी पढ़े लिखे हो या अनपढ़ हो
सुनी सुनाई बात पे क्यों राय हो देते
सबकुछ आसान करने के लिए
तुम दुनिया के कंधों पर हाथ क्यों रखते
दुनिया दुनिया मत करो
अपने हिसाब से क्यों नहीं रहते।-
जब आपको यह नहीं लगे की आपको क्या करना है
तब आप यह सोचो की आपको क्या नहीं करना है
ऐसी ही दुनिया है जब आप उनको ज्यादा पूछोगे तो वो भाऊ खायेंगे
और जब काम से काम रखोगे तो इज्जत देंगे।-
आपको दिख क्या रहा है और दिखना क्या चाहिए
इंसान होता कुछ और है और होना कुछ चाहिए।-
यह पन्ने इंसान को ज्यादा बया नहीं करते
कुछ हद तक समझा देते है पर सबकुछ नहीं
यह पन्ने उनका वजूद नहीं बता सकते
यह पन्ने उनके संस्कार नहीं लिख सकते
भले ही इंसान पढ़ा लिखा न हो
पर फिर भी इंसानियत पन्ने से भी नहीं समझ पाते है
यह पन्ने सिर्फ हमारे लफ्ज़ बदल सकते है
पर हमारी कहानी हमारे रिवाज बदलते है
यह पन्ने कल को कभी बया नहीं करते है
या तो इनमें आज होता है या तो बीता हुआ कल
यह पन्ने इंसान से ज्यादा कभी नहीं है
पर आज इंसान इन पन्ने के पीछे भाग रहा है
जो की पूरी तरह से सहज नहीं है
प्यार पन्नों से मत करो इंसान से करो
और अगर तुमने एक बार इंसान से प्यार कर लिया
तो दुनिया का कोई स पन्ना फिर तुम्हे दुबारा नहीं पढ़ना पड़ेगा।-
एक नजर ही तो है जनाब जो कांच से कही दूर निकालकर अब सोच पे अटकी है।
-