I Don't Know When Childhood Ended, When I Grow up, The Burden of Responsibility Seems to Have Been Snatched Away, As if There is Here is No Peace, There is no Rest for a Moment in This Life...!!!
-
कर्म कर बंदे कर्म करे तो सफल होई
जो कोई करे लालच फल की वो कभी सफल ना होई...!!!-
मेरे चेहरे पर एक अजीब सी उदासी हैं मुझे लगता है मेरी आँखे ख्वाबों की प्यासी हैं उसे देख कर लगता है कुछ तो बात है उसमें जनाब मानों जैसे वो मेरे सोए हुए बदकिस्मती वाले ख्वाबों की संदूक को खोलने वाले ताले की चाबी हों...!!!
-
समझना होतो अपना समझना
नहीं तो एक बुरा सपना समझना
चाहो तो पुरे हक से अपना समझ कर
चाहना नहीं तो टूटा हुआ एक बदकिस्मत तारा समझना...!!!-
ये जरूरी नहीं है की दुनिया में लोगो ने तुम्हारी क़ाबिलियत को पहचाना नहीं हों लेकिन इन सब बातों को सोच कर खुद से फ़ासला नहीं अच्छा....!!!
-
जिंदगी में जीने के लिए कुछ हसीन लम्हे कुछ हसीन यादों का होना जरूरी हैं
कुछ पुरानी यादें कुछ पुराने लोग तो कुछ जिद्दी लम्हों की यादों का सहारा जीने के लिए जरूरी है...!!!
-
कभी पूछ लें वो मेरी खैरियत तो कभी पूछ ले वो हाल मेरा कभी किसी बहाने से मिले मुझे वो तो में भी बता दूँ की एक तेरे इंतजार में जानिब ये आँखे ना जाने कितनी रातों से ना सोयी...!!!
-
जिंदगी में सुबह की भाग दौड़ से लेकर सुकून की शाम में थोड़ी राहत के बाद आती ये जो रात हैं इसके अनेक रूप होते है एक रात ही होती हैं जो जिंदगी के अनेक रूपों से हमे रुबरु करवाती हैं
कुछ ग़म कुछ खुशी कुछ पुरानी यादें कुछ इंसानो से मिलते हुए चेहरे है ऐ रात तेरे अनेक चेहरे और उस रात में छुपे तेरे अनेक राज गहरे....!!!-
वो तो बहुत आसानी से भूल गया है मुझे क्या में भी उसे भूल जाऊँ वो हसीन पल वो हसीन लम्हें वो मासूम दिखने वाला चेहरे की हसी को क्या में भी मायूस कर दूँ
तुमने तो तो तस्वीर भी नहीं रखी होगी अपने फोन में तो क्या जानिब में भी अपने जहन और दिल से तुम्हारी तस्वीर को निकाल दूँ...!!!-