After all these... If you get what you didn't expect to be as you didn't... She is scared , uncomfortable,angry... fighting... Now she is trying to tell you that... I'm comfortable there... Go somewhere.... anyhow but don't blame for this...
It's all your fault that. .your mistakes make me do so ....
What kind of mistakes?
Few lies to keep up the relationship...
Sad but truth...
I feeled her-
When she is insisting to get in a physical to please you in her style of moaning then be aware , there's a trap which says ... I did something and I want it to you to forget this thing instantly for infinity . That's her way to sorry ..
Sad...buth truth...
I saw that sorry in her eyes-
अगर सेक्स करने से सुकून मिलता तो लोग कोठेवाली से शादी कर लेते।
-
लिखने से होता क्या
बस मन का भड़ास है
लिखने से होता कुछ
तो हो चुका होता कब का
कितने आए कितने गए
लिखावटें धुल फांकती रहीं
चंद पन्नों ने उनको ,
यूं समेट लिया कि फिर से वो पढ़ें न जा सकें
यूं ही कुछ मैं भी हूं
मैं भी सिमट जाऊंगा किसी दिन
धूल फांकेंगे मेरे भी पन्ने
मेरी क्या औकात है
मैं तो बस प्यादा हूं
गुमनाम गलियों की सन्नाटा हूं
मेरी क्या बिसात है
मैं तो बस मोहरा हूं
3/3-
पैसों का कुछ हाल यूं
कि खरीदना भी कुछ पाप लगे
और सपने हैं कि देख नहीं रहे
मेरा हाल क्या हुआ पड़ा।
जिंदगी का क्या है
मौत का तो खेल है
जिंदगी तो तब तक है
मौत जब तक आती नहीं।
मौत भी है क्या
जिंदगी का ही तो पल है
जी भी वहीं रहा
जो जानता छल है
हम जैसों का है क्या?
आज हैं कल नहीं
मर भी गए तो
क्या हुआ
क्या ही किसको फर्क पड़ता
हम बस मोहरें हैं
मोहरों के जाने से
खेल बंद होता नहीं
रानी मरे तो शोक मने
राजा घिरे तो कुछ बात हो
प्यादों का क्या है
उनकी क्या बिसात है
2/3-
निकल पड़े हैं घर से
चल पड़े हैं राह पर
भटक रहे हैं इधर-उधर
मंजिल की तलाश में
आगे का पता नहीं
क्या होगा क्या नहीं
असमंजस में फंसा पड़ा
गुमनाम सड़क पर अड़ा हुआ
यूं ही बदनाम हूं
सोच-सोच कर बेचैन पड़ा
क्या करूंगा क्या नहीं
कुछ समझ रहा नहीं
कुछ पल्ले पड़ा नहीं ।
जिंदगी को,
कौड़ियों के भाव में
तौलने पर लगा हुआ
मोल है पता नहीं
और व्यापारी बनने चला हुआ।
यारों से अब यारी नहीं
बैरियों से बैर नहीं
बस अपने दम पर खड़ा हुआ
काम-धंधे हैं नहीं
यूं ही बेरोजगार पड़ा।
1/3-
Always carry negative points with you.
If something bad happens,
it will not bother you,
because you got preparations for it .
If you got good,it will be surprise for you-
The problem and tense,
you're carrying is within you .
You're the one who gave chances to others to do so to yourself
and now you're suffering.-