Aadat, Waqt, Jagah, Log, Lamhein, Baatein...
Jo Bhi Teri Yaad Dilaay Sab Se Nafrat Hai Mujhe..-
DEATH OF HOPE :(
Drag you to the darkness
Things around you become weapons
That weapons don't kill you
but wound your Soul from everywhere
Every bit of your soul want rest but can't.
-
अपने होठों की चमक क्यों गैरो में लुटा दी तुमने,
वो मेरी आंखों की रोशनी थी,उसे बचा कर रखते।-
भूल जाओ सब जो भी वादे किये
तुम सबको नहीं निभाया करो,,
एक ही वादा वफा कर दो मेरा
तुम मुझको नजर न आया करो..
-
एक वो साल था जब उसने जलाया था हमको,
अब के इस साल हम उसको जला डालेंगे ।-
माना भोला था मैं लेकिन,
इश्क बहुत खूब किया..,
"उसकी आंखे छोटी थी"
मैं उनमें भी डूब गया..!!-
अब तो नींदों में भी औरो ने जगह लेली होगी
क्या कभी मेरी यादों का ख्वाब आता है?
जब उसके हाथ को अपने हाथ में लेती हो
क्या मेरे हाथों का अहसास याद आता है?
-
बहुत मजबूत इरादों वाला
अपनी हर ज़िद को मनाने वाला
घर में हर दम शोर मचाने वाला,
कभी ना हारने वालों सा शख्स "शाद",
तेरे बाद बहुत बहुत खामोश हुआ
उसके ख़्वाबों का महल जमीदोज हुआ,
छुप के कोनों में वो रोना सीख गया
तुझ को खोकर वो खोना सीख गया,
उसके इल्म में हारने का सबक था ही नहीं
तुझको हारा तो सब हारना सीख गया !
हां मैंने हारना सीख लिया...
ख्वाहिशों को मारना सीख लिया!!
-
मेरी जिंदगी है किस हाल पर
के सुकुं नहीं, जरा नहीं ।।।
मैं सूखे पत्तों सा बिखरा हुआ
मैं लहू के कतरो सा गिरा हुआ,
मैं वीरान घर की दीवार सा
मैं तेज खंजर पे सवार सा,
मैं टूटे बिखरे साज सा
मैं दबी दबी आवाज सा,
मैं खामोश सा एक गीत हूं
जो कभी किसी ने सुना नहीं
मैं सफेद पन्नों की किताब हूं
जिसे किसी ने पड़ा नहीं
मेरी जिंदगी है किस हाल पर
के सूकुं नहीं, जरा नहीं ।।।
_sam :)-