Sam Mishra   (Ajadgulam)
219 Followers · 376 Following

read more
Joined 1 April 2020


read more
Joined 1 April 2020
16 JAN 2022 AT 9:04

मेरे मुँह में " गुटका " है ,
लेकिन उसके बावजूद
में लोगो को "गन्दगी"
न करने और "नशा" न करने का
ज्ञान पुरे दिन देता हु .

-


27 DEC 2021 AT 16:45

"कलयुग में सब कुछ बदल जायेगा ,,
सच , समय , परिस्थिति , सोच , पसंद ,
समय उल्टी दिशा में घूमने लगेगा ."

-


27 DEC 2021 AT 8:34

ये आज कल की दोस्ती भी अजीब है ,,
तब तक ही साथ देती है ,,,
जब तक आपके पास कुछ दिखाने को है ,
और जब तक उनके पास देखने को कुछ है .

-


10 SEP 2021 AT 9:13

परिवार का अर्थ बंधन नहीं होता ,
परिवार " मानसिक , शारीरिक ,
और सामाजिक " आजादी का
प्रतीक होना चाहिए , पालतू "शेर "
कभी शिकार नहीं कर सकता ,
उसी तरह परिवार की आड़ में कोई
इंसान " जीवन " की कठिनाइयों को
नहीं समझ सकता .

-


10 SEP 2021 AT 9:05

पुरानी सोच , पुराना तरीका , पुराने लोग ,
पुरानी चीज़ो का सच कुछ ऐसा
ही है की , ये सब १ समय के बाद
किसी काम के नहीं रह जाते ,
और गति के लिए समय के साथ
चलना जरुरी है , वरना आप पीछे ही रह जायेंगे .

-


8 SEP 2021 AT 16:13

सर्कस की १ खास बात ये भी थी , जो १ बार सर्कस देख कर जाते वो वापस लोट के नहीं आते , फिर भी सर्कस चलता रहा , लोग आते रहे , लोग वैसे ी जाते रहे .

-


8 SEP 2021 AT 16:12


कुछ सर्कस देख हस्ते तो कुछ अंत देख रोने भी लग जाते ,
कुछ लोग पूरा सर्कस देखते , तो कुछ , बिच में ही " न जाने क्यों उठ कर चले जाते .

-


31 AUG 2021 AT 15:52

जिंदगी के हालातो ने ये तो जरूर सीखा दिया ,,,
नाकामियाब इंसान रहा तो कोई बात नहीं ,
लेकिन ,"" नसेड़ी ""तो नहीं बनूँगा किसी भी चीज़ का .

" जिन्दा हो तो सब मुमकिन है ,
मर गए तो सपने भी नहीं देख पाओगे " .

-


28 JUL 2021 AT 9:08

मंजिले भी मिल जाएँगी ,
साहस ,बलिदान तो करो ,
रूठे भी पिघल जायेंगे ,
अपनों जैसा प्रयास तो करो ,
रास्तो से भटक जाओ तो , परेशान होने की क्या जरुरत है ,
जहां से चलना छोड़ा था , वही से फिर चलने की शुरुआत तो करो .

-


28 AUG 2020 AT 12:01

अगर फ़क़ीर हो तो ,,
कही भी टिक न पाओगे ,
और अमीर हो तो जहा भी हो ,.
वही पे जन्नत बनाओगे ....


" if you think you are rich ,
Then make your dream home where you are " ..

-


Fetching Sam Mishra Quotes