कौन कहता है कि बड़ी गाड़ियों में ही सफर अच्छा होता है...
सच्चे रिश्ते साथ हो तो जिंदगी पैदल भी मजेदार होती हैं...-
Sam Mir
(Samiya Mir)
9 Followers · 5 Following
Joined 17 May 2019
12 AUG 2021 AT 22:07
11 JUL 2021 AT 19:38
ख़ामोशी आ बात करे,
साथ मिल कर साथ चले,
एक तू ही तो हे हमराही मेरी,
चुप चुप रह कर आ बात करे...-
16 MAY 2021 AT 9:07
जो मिला नहीं हमें,
वो बेहतर नहीं होगा,
लेकिन,
जो मिलेगा हमें,
वो बेहतरीन होगा ।।-
8 MAY 2021 AT 17:30
मेरे रब को पता है,
मुझे कब क्या देना है,
वरना यूँ शौख की उमर में,
तजुर्बा ना देते...-
6 FEB 2021 AT 0:31
ना अल्फाज़ काम आये,
ना आवाज़ काम आई,
मुझे तो हर मोड़ पर मेरी " ख़ामोशी " ही काम आई...-
29 JAN 2021 AT 12:10
ज़िन्दगी वक़्त के बहाव में है,
यहाँ हर इंसान तनाव में है,
लगा तो दिया इल्जाम पानी पर,
लेकिन छेद तो अपनी नाव में है !!!-
21 JAN 2021 AT 7:19
कहा कर थे यकीन है तुम पर,
ना जाने किस की बातो के शिकार हो गए,
छोड़ दिया एक पल में साथ हमारा,
और देखते देखते क्या से क्या हो गए....-