यूंही अकेले क्या गुन गुना रहे हो ,
क्या बात है जो छिपा रहे हो
नफरत हो तो ज़िक्र जरूर करना ,
और अगर प्यार हो तो इज़हार जरूर करना
-
Love to create motivational and life quotes.
To know me understand happiness f... read more
तुम्हारे मंजिल की राह में 'कब','कहां', 'क्यों', 'किसलिए'
ये सवाल बहुत पूछेंगे लोग ,
और एक दिन यही लोग तुमसे सवाल कर जवाब पूछेंगे
'कैसे'-
हकीकत ये है कोई खामियां नहीं तुझमें
फिर भी तेरी खामियां ढूंडने लगा हू ,
और कोई रास्ता बचा नहीं ,
दिल को समझाऊं तो कैसे,
अब नहीं मिलेंगे दिल हकीकत है ये |
-
अपनो से दूर रहकर तू कितना हंसेगा ,
खुदा ना करे दिल टूटे तेरा और अगर टूटे तो
खुदा ना करे तू रोए और अगर जिस पर सर रख कर तू रोए
तो वो कोई दीवार नहीं , कंधा मेरा होगा और
आंसू पोछने के लिए कोई कपड़ा नहीं हाथ मेरा होगा |
-
वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमें
हसने के लिए कोई साथ न हो और
रोने के लिए कोई कंधा न हो ।
-
Father to son -
मेरे कदम उठेंगे नहीं साथ तेरे चलने को ,
जो तूने सपना देखना ही छोड़ दिया ,
बड़ा नहीं तो छोटा हिं सही सपना तो देख ,
यही कदम रुकेंगे नहीं साथ तेरे सफर में |
-
अक्सर दोस्ती , भाई में बदल जाती है ,
अक्सर अपनो से दूरियां बढ़ जाती है ,
वो पराए बन कर फिर ज़िन्दगी में आते हैं ,
भाई बोल के फिर दोस्ती भी नहीं निभाते हैं |
-
निकले साथ ही थे समुंदर में बस फर्क ये रहे गया ,
वो लेहर बन गए और हम कोई किनारा |
-
किसको अपना कहूं -
वो जो हंसा के चला गया या
वो जो रुला कर भी साथ खड़ा रहा ।-
वो -
पहचान न सका तू आवाज़ खुद की ,
दूसरों को राह दिखाने चला....क्यूं ।
मैं -
राह तो भगवान दिखाते हैं इंसान नहीं ,
पहचान न सकी तू एहसास मेरा,
मै इंसान हूं और उसी राह में निभाता तेरा साथ हूं ।-