वो जो मुझमे कुछ अधूरा है,
वो तेरे संग ही तो पूरा है।-
Saloni Verma
(© S💫ul.He♥️rt.Em💔ti💔n™)
119 Followers · 28 Following
Joined 5 July 2018
5 APR 2021 AT 23:03
कल फिर उसे ख्वाबों में देखा,
खुदसे दूर, ग़ैर की बाहों में देखा,
आखिर कब तक चुप रहूँ, हकीकत ही नहीं,
ख़्वाब में भी उसे बेवफा होते देखा।-
2 APR 2021 AT 16:48
Running from the truth by believing all the lies,
Rebirthing every morning, every night she dies.-
2 MAR 2021 AT 23:48
ज़िन्दगी के सफर में कई रिश्ते टूट गए,
ज़रा ज़रा सी बातों पर कई अपने रूठ गए,
मनाते रहे हर किसीको हम,
जब थक हार कर खामोश हुए सफर में अकेले छूट गए।-
2 MAR 2021 AT 23:38
शाखा से एक पत्ता ही तो झड़ा है,
कल तक जो अपना था आज पराया बन खड़ा है,
आदत है लोगों की आज़मा कर छोड़ जाने की,
ऐ दिल क्यों तू उनके लौट आने की ज़िद पर अड़ा है।-