Paid Content
-
Follow me on Instagram @quotes_gallery_56... read more
अबके मिलने आओगे तो,
तोहफे में ढेर सारा वक्त लाना।
ये दूरियां, मजबूरियां, जिम्मेदारियां ,
सब.. वहीं दूर छोड़ आना।
-
गुजर जाएगी ये ज़िन्दगी, यूंही लम्हों सी
और हम..
रह जायेंगे उलझे वक्त निकालने में ही।
-
जी भर के देखना हैं तुझे, बातें हजार करनी है।
ताउम्र खत्म ना हो, ऐसी 'एक मुलाकात' करनी हैं।-
सुनो,
फरवरी का महीना है, आशिको ने मचाया शोर है।
कल गुलाब दिया है, आज इज़हार किया हैं।
क्या सच में , ये मोहब्बत है? या दिखावे का दौर है।
-
हर साल की अपनी अलग कहानी हैं,
इस साल फिर नई यादें बनानी है।
ये तारीखे तो हर रोज़ बदल जानी हैं...
नए साल में नई बात तुम्हें बतानी है...
ये साल २०२१ हैं जनाब,
इस साल, मोहब्बत भी ज़रा इक्किसी निभानी है। ❤️
-
ना जाने तुम्हारे चेहरे में , कैसी ये कशिश है...
की....
सामने से ज्यादा तुम्हें, छुप कर देखना अच्छा लगता है।
ऑफिस का बैग लिए ,जब तुम सीढ़ियां उतरते हो....
तब... तुम्हारे कार में बैठने से पहले,
खिड़की से तुम्हें देखना अच्छा लगता है।
-
मेरा इश्क़ भी आजकल की बारिश सा है।
आता है तो बेवक्त आता है और बेहिसाब आता है।।-
कभी अगर मांगू में तुमसे
तोहफा मंहगा,
तुम कुछ मत लना,
बस वक्त ले कर आ जाना।-
मेरे ये शब्द जो तुझे बयां करते हैं,
पन्नों पर बिखर कर बेहद खूबसूरत लगते हैं।❤️-