Saloni Jain   (सलोनी)
95 Followers · 45 Following

read more
Joined 13 March 2018


read more
Joined 13 March 2018
15 OCT 2022 AT 15:29

Paid Content

-


18 APR 2021 AT 0:01

अबके मिलने आओगे तो,
तोहफे में ढेर सारा वक्त लाना।
ये दूरियां, मजबूरियां, जिम्मेदारियां ,
सब.. वहीं दूर छोड़ आना।

-


17 APR 2021 AT 23:53

गुजर जाएगी ये ज़िन्दगी, यूंही लम्हों सी
और हम..
रह जायेंगे उलझे वक्त निकालने में ही।

-


9 MAR 2021 AT 1:24

जी भर के देखना हैं तुझे, बातें हजार करनी है।
ताउम्र खत्म ना हो, ऐसी 'एक मुलाकात' करनी हैं।

-


8 FEB 2021 AT 13:47

सुनो,
फरवरी का महीना है, आशिको ने मचाया शोर है।
कल गुलाब दिया है, आज इज़हार किया हैं।
क्या सच में , ये मोहब्बत है? या दिखावे का दौर है।

-


1 JAN 2021 AT 15:57

हर साल की अपनी अलग कहानी हैं,
इस साल फिर नई यादें बनानी है।
ये तारीखे तो हर रोज़ बदल जानी हैं...
नए साल में नई बात तुम्हें बतानी है...
ये साल २०२१ हैं जनाब,
इस साल, मोहब्बत भी ज़रा इक्किसी निभानी है। ❤️

-


1 OCT 2020 AT 16:03


ना जाने तुम्हारे चेहरे में , कैसी ये कशिश है...
की....
सामने से ज्यादा तुम्हें, छुप कर देखना अच्छा लगता है।

ऑफिस का बैग लिए ,जब तुम सीढ़ियां उतरते हो....
तब... तुम्हारे कार में बैठने से पहले,
खिड़की से तुम्हें देखना अच्छा लगता है।

-


9 JUN 2020 AT 16:07

मेरा इश्क़ भी आजकल की बारिश सा है।
आता है तो बेवक्त आता है और बेहिसाब आता है।।

-


8 JUN 2020 AT 20:03

कभी अगर मांगू में तुमसे
तोहफा मंहगा,
तुम कुछ मत लना,
बस वक्त ले कर आ जाना।

-


4 JUN 2020 AT 21:30

मेरे ये शब्द जो तुझे बयां करते हैं,
पन्नों पर बिखर कर बेहद खूबसूरत लगते हैं।❤️

-


Fetching Saloni Jain Quotes