आज कल दिखने कम लगे हो
क्या बात है;कहाँ गुम रहने लगे हो?
दिखते नहीं अब तुम, उन पुराने यारों के साथ अपने..
क्या अब नए दोस्तों के घर ठिकाने ढूंढ़ने लगे हो?-
Yes..Everything is okay.there is nothing to be upset😊. I am happy all this things which are in my life.I am happy with people who are the part of my life. I feel lucky to write my thoughts, emotions on your quote.in even.I always give it five stars✨. There is no option to be upset b'cos I have a open place to write whatever I feel.whenever I feel a little bit down, I just write. After writing my feelings, I feel light.
THANK YOU❤️
-
मानो वो कोई पारियों की रानी-सी
मैं एक लड़की परेशान भटकी-सी
रोती-बिलखती थकीहारी-सी
अपनी जादू की छड़ी से करती
हर दम वो मुझपे महरबानी-सी!
-
हाँ.. सपने पूरे होते हैं
बस हौसलों में बुलंदी,
मन में विश्वास,
और इरादे नेक होने चाहिए।
-
When we met for the last time, I was not in my senses.
You knew how much I love you. I didn't want to be apart from you. But you did so.Alright!
Your excuses were telling me your intentions.
That was the worst day of my life.But that was the beginning of my life even. It was all about me. I had two options. I either ruined or made my life.
I couldn't ruin my whole life for you.
So i did only one thing. I started doing efforts for making myself. Now see, you're nowhere in my life. Still I am happy. 😊-
ज़िन्दगी जीना सीख रहे हैं..
अब हम भी सबसे मतलब के लिए हाल पूछ रहे हैं।
-
कभी-कभी लगता है मैं लिखना भूल रही हूँ,
लगता है अब मैं कुछ अच्छा लिख नहीं पा रही हूँ,
जो मैं लिखती हूँ वो मेरे ही दिल को भा नहीं रहा।
लगता है सच में, मैं लिखना भूल रही हूँ,
ऐसा लगता है कल तलक एहसास रहते थे;
पर उन्हें बयां करने को अल्फाज़ नहीं मिलते थे,
और आज-कल अल्फाज़ रहते हैं;
पर दिल में मेरे वो पहले वाले जज़्बात नहीं रहते हैं।
-
तू मेरे लिए एक ऐसी पहली बन चुका है,
जिसे ना तो मैं सुलझा पा रही हूँ
ना ही दिमाग़ से मिटा पा रही हूँ
तेरे सिवा कोई ऐसा है भी नहीं
जो इसका तोड़ बता जाए
मुझे मेरा जवाब दे जाए... !!-
कितना आसान है ना!
ये कहना कि एक साल गुज़र गए
लेकिन क्या मालूम है
जिसके साथ हुआ ये हादसा
उनको ये बारह मास कैसे लगे थे
उस एक इंसान के बिना जीने में।
(Read full poetry In captain)-