saloni chauhan   ('सलोनी')
2.1k Followers · 9 Following

read more
Joined 1 March 2019


read more
Joined 1 March 2019
5 SEP 2024 AT 23:15

हमेशा तुम्हें दिल याद करता है
सुबह तंग गलियों से गुजरते हुए
दूर से सुनाई पड़ती आरती की गूंज में
पड़ोस से आती खाने की खुशबू में
गली में दौड़ते बच्चो की चहक में
घने अंधेरे में, दूर से आती हुई
एक मात्र रोशनी की तेज में
थक हार के सोती पसरायी सड़को पे
किसी लाल रंग के दुप्पटे की छोर से
टिफ़िन में पड़ी मैगी के स्वाद में
दौड़ती भागती जिंदगी के शोर में
सफेद शर्ट की चमक में
घड़ी के टिक-टिक करती हुई आवाज में
हां हमेशा तुम्हें दिल याद करता है !

-


12 AUG 2024 AT 1:45

तुम्हें देखती हूं तो लगता है "संकल्प किसी विकल्प के अधीन नहीं होना चहिए" तुम्हारी दृढ़ता और मेरा आत्मसमर्पण निरंतरता के वो समीकरण है जिनके आधार पर जीवन का अर्थ सिद्ध होता है!!

-


12 JUL 2024 AT 2:50

कुछ ख़्वाब आज ऐसे पूरे हुए है की
गली का हर नुक्कड़ मैखाना हुआ है
उसने बोला की ज़रा थम के जशन मनाना
जाम, इंतजाम और तमाम नहीं
बस जी भर के लिखूंगी
'पिया' का घर आना हुआ है

-


12 NOV 2023 AT 15:14

अब, किस उम्मीद से ये कह दे
की अगले जन्म में मिलना तुम
न जाने कितने पिछले
जन्मों से झूठ बोल रही हूं!!

-


14 SEP 2023 AT 14:02

तुम इस वर्ष भी
उतनी ही खूबसूरत लग रही हो
छोटी मात्रा के घुघंट में
माथे पे प्यारी सी बिंदी लगाए❣️❣️

-


11 SEP 2023 AT 19:25

"मैं तुम्हे चांद तारे तोड़ के नहीं दे पाऊंगी"
अपनी सबसे कीमती वस्तु देना चाहूं तो,
मैं तुम्हारे लिए चाय छोड़ सकती हूं.....

-


7 SEP 2023 AT 17:17

किसी पन्ने के कोने पे,
तुम्हारा नाम लिख के छोड़ दिया था...
आज मन हुआ वो नाम देखने का
पर पता नहीं कब, किसने, कैसे,
वो पन्ना बड़ी बारीकी से मोड़ दिया था।

-


22 AUG 2023 AT 12:08

मैने तुम्हे भूलने की कोशिश की
ये मेरी सबसे बड़ी भूल थी....

-


4 AUG 2021 AT 21:23

"लगातार हारने से भी महानता
के श्रेणी में आ जाओगे"
लड़े थे तभी तो
भूमि पे गिरे थे
भले शरीर से
अधमरे थे
परंतु हौसले तो
तब भी ललकार
के खड़े थे
छुपे रहे वो जो
निर्जीव बने पड़े थे!!

-


28 JUN 2021 AT 15:39

स्वाभिमान
जब अपनी सीमा
रेखा लांघ जाता है
तब वह अहंकार के
नाम से जाना जाता है

-


Fetching saloni chauhan Quotes