Salman Khan  
54 Followers · 77 Following

लिखने का कोई ख़ास शौक नहीं है , बस दिल करता है तो लिख लेते है ।।
Joined 25 September 2019


लिखने का कोई ख़ास शौक नहीं है , बस दिल करता है तो लिख लेते है ।।
Joined 25 September 2019
9 MAR 2022 AT 20:15

रूठ जाने के बाद कसूर
चाहे किसी का भी हो,
बात शुरू वही करेगा
जिसे बेपनाह मोहब्बत हो!

-


18 FEB 2022 AT 18:44

खो कर पता चलती है
कीमत किसी की,
पास हो तो एहसास
किसे होता है!! — % &

-


8 JAN 2022 AT 15:38

बहुत देखा जिंदगी में समझदार बनकर,
मगर ख़ुशी हमेशा पागल बनकर ही मिली है...!!

-


29 OCT 2021 AT 12:16

फ़िक्र बता रही है
रिश्ता जिंदा है,
फासलों से कह दो
खुद पर गुरुर न करें!!

-


12 OCT 2021 AT 11:14

मेरी जिंदगी मे
खुशियाँ ऐसे आती है ,
जैसे YouTube पे
05 seconds ad......!!!

-


10 OCT 2021 AT 10:19

तुम्हे मोहब्बत कहा थी
तुम्हे तो सिर्फ आदत थी,
मोहब्बत होती तो हमारा
पल भर का बिछड़ना भी
तुम्हे सुकून से जीने नही देता !

-


9 OCT 2021 AT 11:22

शिकायते होगी तो
ख़ुदा से होगी,
तुम से तो हमेशा
मोहब्बत ही रहेगी!!

-


6 OCT 2021 AT 12:11

रिश्ता कुछ इस कदर
गहरा होना चाहिए,
मैं डरु उसे खोने से
तो कुछ डर उसे भी
होना चाहिए!!

-


6 OCT 2021 AT 11:34

कुछ लोग कुछ भी नही करते
मगर लोग उनसे खुश रहते है,
और कुछ जान निकाल कर
हथेली पर भी रख दे तो भी
उनकी कदर नही होती!!

-


6 OCT 2021 AT 8:14

चलते चलते
चप्पल टूट जाने पर,
ईश्वर को कोसने से बेहतर है
नंगे पांव मिट्टी से इश्क़
कर लेना!!

-


Fetching Salman Khan Quotes