Tum mujhe waqt pe waqt de dete ho
Issey jada ameer
Mujhe koi chahiye bhi nhi tha!!!-
मैं चंचल सी लड़की वह समझदार लड़का
मुझे मिलने की ख्वाहिश वह व्यस्त लड़का
मुझे पसंद है उसके साथ वक्त बिताना
वह हर पल वक्त देखने वाला लड़का
बारिशों में भीगना साथ घूमे यह मेरे ख्वाब सारे
वह लोगों की परवाह करने वाला लड़का
मैं सब से बताती वह मेरा हमसफ़र
और वह हमारे रिश्ते को अनजान बताने वाला लड़का-
Kuch baatein karni hai tumse ek shaam fursat se aana
Main apne khayal laungi tum waqt lete aana!!!!
Main waqt lete aaungi Tum sath baith jana
Yu bhatak rahi hu aajkal tum apni duniya mein le jana-
इस समय मेरी मानसिक स्थिति यह है कि
अगर तुम मुझे बहुत देर तक गले लगाओगे
तो मैं रोना शुरू कर दूंगी........!!!!!-
वह फिर भी ना समझ सके मेरे लफ्जों की गहराई को........
मैं हर वह लफ्ज कह दिया जिसका मतलब मोहब्बत था!!!!!!-
Socho toh sab apne hai !!!!!!!!!!
Dekho toh koi bhi apna nh.........-
मन में एक शोर है
मन में एक तखलीफ है
की कोई तो ऐसा हो
जो बिल्कुल मेरे जैसा हो
की कोई तो ऐसा हो
जो चाहने में मेरे जैसा हो
कोई तो ऐसा हो
जो मुझे समझने में
मेरे जैसा हो
-
मैंने कब कहा कि अपना पूरा समय मुझे दो
पर जब भी मुझे समय दो वो समय सिर्फ मुझे दो
मैंने कब कहा की पूरा दिन मुझसे बात करो
पर जब भी बात करो प्यार से करो
-