Saleem Siddiqui   (Writer Saleem Siddiqui)
1.6k Followers · 70 Following

Saleem
Joined 23 October 2017


Saleem
Joined 23 October 2017
10 JAN 2019 AT 1:55

सब ने अपनी अपनी शलामती मांगी ,
फिर मैंने पुकारा आए खुदा मेरा इश्क़ !

-


31 DEC 2018 AT 22:53

न मोदी जी से कोई उम्मीद न राहुल पे भरोसा,
पता नहीं हम दिल टूटे अशिक़-कों के दिन कब बदलेंगे!

-


31 DEC 2018 AT 22:47

हम जैसे टूटे दिल वालों के लिए भी,
योगी सरकार को कोई कदम उठाना चाहिए!

-


26 DEC 2018 AT 1:03

ये जो online वाला इश्क़ होता है,
शायद Nice dp से सुरु होता है!

-


18 DEC 2018 AT 23:21

एक हमें आवारा कहना कोई बड़ा इल्ज़ाम नहीं,
दुनिया वाले दिल वालों को और बहुत कुछ कहते हैं !
हबीब जालिब शाहब का शेर

-


16 DEC 2018 AT 0:43

देखके उसे कहानी की सुरू रात हुई थी,
वो कहानी जो कभी खत्म भी होनी थी,
क्या इन दो आँखों सारा कुसूर था,
या दिल की भी कोई साजिश थी,
ना सलीम,
न आँखों का कुसूर था,
न दिल की साजिश थी,
जो था वो उसके इश्क़ का बुख़ार था,
जो था वो उसकी चाय का खुमार था!

-


16 DEC 2018 AT 0:11

क्या अज़ीब मंजर था वो,
मौत सामने खड़ी थी,
और वो प्रेम कहानी सुना रही थी!

-


14 DEC 2018 AT 9:54

माफ कीजिये जनाब,
किसी के सलाह की ज़रूरत नही है हमे,
मेरी माँ ने मुझे अपने फैसले लेने का,
सलीका बचपन मे ही सीखा दिया था।

-


13 DEC 2018 AT 23:58

तू थक गया है मेरे हमसफ़र, तू यहीं बैठ आराम कर,
मैं ज़रा देख के आता हूँ, कि रास्ता कहाँ तक गया है!

-


13 DEC 2018 AT 22:18

मयखाने में शराब-और-दर्द की मुलाकात थी,
कि शराब भी रोने लगी और दर्द भी रोने लगा!

-


Fetching Saleem Siddiqui Quotes