क़सम से मैंने तुम्हें देखने के बाद किसी को नहीं देखा,
मुझे जरूरत थी हमदर्द की और तुमने मुझे आबारा समझ लिया।-
Saleem Siddiqui
(Writer Saleem Siddiqui)
1.6k Followers · 70 Following
Saleem
Joined 23 October 2017
6 JUL 2024 AT 22:35
5 AUG 2018 AT 11:14
Everyday is mother's day
ये तो दिलों के रिश्ते हैं
किसी अदालत के मुक़दमे नहीं
मेरे दोस्त ये किसी तारीख के मोहताज नहीं होते ?-
3 OCT 2021 AT 0:11
राह पे उनको लगा तो लाये हैं बातों में
और खुल जाएंगे दो-चार मुलाक़ातों में-
2 OCT 2021 AT 23:30
ऐसा हो सकता है सूरज भी डूबे अंधेरा भी न हो
क्या ऐसा हो सकता है बारिश भी बरसे और जमीन गीली न हो-
8 AUG 2021 AT 1:38
बिल्लियों के रास्ता काटने को,
अशुभ मानने वाले अंधविश्वासी इंसान ही,
आजकल इंसानो का रास्ता काटते पायें जाते है।-
27 JUL 2021 AT 12:05
बहुत से गम सावन-में-सावन के नही होते,
उसे भी जयेष्ट का गम था मगर रोया सावन में!-
25 JUL 2021 AT 21:01
लोग झूठ बोलते हैं
लोग कहते हैं,
दोस्त से ज्यादा कोई वफ़ादार नही होता,
मैं कहता हूं दोस्त से बडा कोई बेवफ़ा-और-मतलबी नही होता !-