Sakshi Verma   (Auratictale)
779 Followers · 49 Following

read more
Joined 16 March 2018


read more
Joined 16 March 2018
12 SEP AT 8:34

जब जीवन में कठिनाइयां घेर ले
काले बादल समान
जब सबके कहे सुने लगने लगे
कड़वे सत्य समान
जब अंधेरे में खुद को खोजना
लगे मौत समान
जब अकेले रहने मै लगने
लगे बोझ समान
जब किसी के साथ की कमी खेलने लग जाए
एक खालीपन समान
जब दिल को चाह कर भी रोक न पाए
उसके एक दीदार के लिए
उसकी एक आवाज के लिए
मन यूं मचल न जाए
तो कहना जिंदगी क्या चीज है
तो कहना ज़िंदगी क्या चीज है
की वो मिला नहीं पर इंतजार
हर पल करते रहेंगे उसका
क्या पता खुदा ने उससे ही
मेरी तकदीर संवारने भेजा हो।
आत्मबोध भी जरूरी है जानने के लिए कि
इश्क़ को पाना सब के बस की बात भी नहीं

-


11 SEP AT 19:47

I know I haven't seen you,
I haven't met you in person,
But the thing which kept me going
Is the feeling which I had,
when I thought of love for the very first time,
The kind of love which I always imagined in movies,
but that isn't fair for my part to be this delusional,
because when does it ever come true?
Deep down you know how it's going
to affect you as a person,
From the little moments of affection to the
finest detail we keep about each other,
I hope the universe sends eternal love your way,
because you my love deserves it all..all of it.

-


5 SEP AT 15:39

मैं नहीं चाहती कि वो मेरे बुलाने से आए
मैं चाहती हूं कि वो मेरे बिना रेह न पाए
और दुनिया की सारी जंजीरें तोड़ के आए

उस वक्त तक इंतजार करूंगी में उसका
जहां मेरी रूह कह दे कि बस अब सेह लिया तूने बहुत
उस वक्त वो एक मोहब्बत ए आलम अपने साथ लेके आए

मै नहीं चाहती वो मेरे उससे रूठ जाने पर आए
मैं चाहती हूं कि वो कभी मुझे रूठा न देख पाए
वो रोक न पाए ख़ुद को और वो इसलिए आए

उस वक्त तक इंतजार करूंगी में उसका
जहां मै भी खुद को संभाल न सकू उस हर जस्बात को
वो उस इश्क को उसकी मंजिल से मिलने के लिए आए

मैं नहीं चाहती कि वो मेरे बुलाने से आए
मैं चाहती हूं कि वो मेरे बिना रेह न पाए
और दुनिया की सारी जंजीरें तोड़ के आए

-


27 MAY AT 16:34

जिसके खोने के डर से आंखों में नमी आजाएं
वो बेकार की आदत नहीं बस
प्यार का एक सुंदर एहसास है

-


22 MAY AT 0:31

ज़ख्म गेहरे दे गये आधी राह में
सुकून न मिला सुकून की तलाश में
वक्त बीतता गया जगनुओं की तलाश में।

-


22 MAY AT 0:19

अब कभी मिलने का मौका ना मिले शायद
बस ख्वाबों में तेरी रूह को तलाशा है
नाकामयाब लफ़्ज़ों को चुप कर सेह गया था।

-


3 FEB 2024 AT 16:48

आज लिख ही देते है मोहोब्बत की दास्तां
ईश्क के लिऐ पास होना जरूरी नहीं
दूर से जो ईश्क किया तूने वो बेशक आसान नहीं
पर देखें है मैंने ऐसे भी लोग
जो पास होकर भी पास नहीं और जिसको इस बात का एहसास भी नहीं
दिल तोड़ जाते हैं जमाने में रहकर,
या फिर बोलूं जमाने में खो कर
और जो सोचते है हम दूर है तो ज़रूर तरसते होंगे
ऐसा जरूरी तो नहीं क्योंकि उसे मिलने की उम्मीद मैं ईश्क फनाह कर जाते है

-


28 JUN 2023 AT 22:46

You cannot keep anyone or anything with you forever because everything is time-bound around this universe and that attachment hurts, so you kinda have to let go
of all the sufferings and pain and
have to keep moving with a heavy heart no matter how strong it might be pulling you deep inside the depths of a doleful sea.
And second is stay as lowkey as possible, people doesn't need to know your every action and moment because nazar is real.

-


28 JUN 2023 AT 22:27

मुझे इस बार थोड़ा और नजदीक से
मेरे अहसाससो को मेंहसू करना है,
कहीं चाली न जाई भागी भागी
वो मेरे इश्क के अल्फफाज,
तुझे देख लू एक तक आंख भर के की सभी यादें उस एक लम्हे मैं कैद हो जाएं और तू हमेशा मेरे अंदर समा जाए।

-


16 JUL 2022 AT 1:35

Overthinking probably,
about how the situation has gotten this worse,
That how we are no longer in talking terms.
Overthinking about the minute details of harshness
which could've been forbidden.
But the distance in mind and in soul have gotten too much,
Which felt sometimes could've been
closely kept intact by us.
Safe and profound out of the reach of this cruel world.
Of how the do's and don'ts of things decide our fate,
Which could've been better at times and saving me from these sleepless nights,
Allowing for a peaceful sleep and those happy memories.

-


Fetching Sakshi Verma Quotes