कुछ बातों को ना समझ पाना ही बेहतर है।समझने की कोशिश में जिसे ,हम खुद उलझते चले जाते है।
-
तू मेरा था तुझको तो जाना नहीं था,वफा का मगर वह जमाना नहीं था। मै खुद ही भटकती रही रास्तों पर,मेरा सौख मंज़िल को पाना नहीं था। जो था दर्मियां अपने कुछ और ही था, मुहब्बत का लेकिन फसाना नहीं था।❤️
-
छोड़ो न यार क्या रखा है सुनने और सुनाने में, किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में!
-
"जो समझाएं भी और समझे भी, वो ही जीवन में सबसे करीब होता है"
-
राजपूत हूं मै राजपूतों का अभिमान हूं, संस्कारों में जीती हूं और मर्यादा में रहती हूं, क्षत्रानी हूं मै महावीर क्षत्रियों की बान हूं, वीरांगना हूं मै महान शूरवीरों की संतान हूं, क्ष्त्रानी हूं मै राजपुताने की शान हूं।
-
"Tere saath rahkar jo sukoon milta hai , ab pata chala tere dur Jane se ye dil itna kiu ghabrata hai."
-
इज़हार से नहीं ,इंतज़ार से पता चलता है कि मोहब्बत कितनी गहरी है।
-
ज़िन्दगी में कुछ खोना पड़े तो ये दो लाइन याद रखना! जो खोया उसका गम नहीं, पर जो पाया है वह किसी से कम नहीं, जो नहीं है वह एक ख्वाब है पर जो है वो लाजवाब है।
-