Tum mere pyar me gir rahe ho ya mai aake tumko dhakka de du....😅
-
💁..Look amazing ..
Whose father used to shake the entire Mumbai on a roar ..
Today his sons are being torn by the voice of a "woman" ...
देश की दो नारी
पूरी सरकार पर भारी..
-
बेख़ौफ़ होकर हक़ के लिए,
आवाज़ उठाया करो....
"औरत हो" ये सोच कर....
ख़ुद को,
न झुकाया करो....
-
💁..ज़िद के इस सफर में,
" देयर इस नो प्लेस फॉर फीयर"..
ओ वूमनीया.... इट्स टाइम टू चेंज द गियर,
आँधियों से झगड़ती रहेगी ये लौ..
हमारी आवाज उठेगी,
बढ़ेगी और गूंजेगी भी,
कोशिशों से ही मिलती है अच्छी खबर..
साथ चलोगे तभी तो कहलाओगे हमसफ़र....
-
💁..कैसे चलूं की इन्विटेशन ना लगे,
क्या पहनूं की लगे, हूं एक आदर्श नारी..
जेनरेशन x से z पहुंच गया..
पर अब भी बेसिक कंडिशनिंग है भारी..
ब्लू आईज, ब्राउन रंग, चिकना बदन,
गानों की मेलिडी में घुल जाते हैं..
कितना रूटीन सा लगता है सब,
जब ख़ुद पर हिपोक्रेसी की चादर चढ़ाते हैं....
-
💁....रुबरू इस रोशनी का होने का यकीन तो है,
पर बाहर ये अंधेरा, छटने को राज़ी ही नहीं है..
"डाईंग बिफोर द मैन ऑफ द फैमिली"
रात को 1 टाईम लिमिट की डिस्ट्रीक्शन,
अपनी फैमिली या इन लॉस में से किसी 1 का सलेक्शन,
लाइफ के इस ऑफर में कई कंडीशन अप्लाई होती हैं..
फिलहाल तो सबकुछ ख्वाब-सा लगता है,
पर कुछ ख्वाबों को सच करने के लिए,
नींद से जगना पड़ता है....
-
💁..जीवन से बड़ा कोई शिक्षा शिक्षक नहीं,
ये हमेशा सही वक्त पर,
सही परिस्थितियों का ज्ञान कराता है....🙏
-
💁🏻♀....नहीं बनना है मुझे राधा कि,
हज़ारों की भीड़ में मैं खो जाऊं....
सीता बनने की चाह नहीं कि,
अग्नि परीक्षा दे पाऊं....
मिलना है तो कुछ ऐसे मिलो आप शिव,
मैं आपकी पार्वती हो जाऊं....♥️
-
Fb pr chatting krne wala nhi
Ghar me khana bnane wala chahiye.... 😂-
✍️..दुआएं जमा करते रहो
सुना है....
जायदाद और शोहरत
साथ नहीं जाते....
😔-