May be I am very special to God that's why he always knock my door with every possible challenges....
— % &-
#Quats writer
Chasing my life with different different problems ... read more
हर किसी के ख़बर लेने का इंतज़ार क्यों करना।
कुछ कर जाओ ऐसा की तुम्हारी ख़बर अख़बार में हों।।-
एक मेहनत करना ही मेरे हक़ में हैं।
आशू, ताने, परेशानी तो सब मेरी किस्मत हैं।।-
यू बेफुजुल की बातों से अपना वक्त ना गवाया कर ।
जब दे रहे हों नसियते लोग, तू अपना आत्मविश्वास ना खोया कर।
हा माना यू तो तू उलझा हुआ हैं , अरे जाने भी दे ख़ुद पर इतना जुल्म ना किया कर ।।-
दिन बीते 365 जो कमाए जीवन के अनुभव हैं,
कुछ अपनो के भेद खुले,कुछ बिछड़ो का साथ मिला।
मन मुटाव की दीवार टूटी, कुछ से दिल पर घाव हुआ ।
कुछ पल ना बीते झट से, कुछ पल को रोकने का प्रयास हुआ।
यहीं वक्त की धारा हैं, फिर से नया वर्ष द्वार खड़े हमारे हैं।।-
ये ’पहाड़ ’ ,"वादियों" के सुकून तभी नज़र आते है ,
जब कोई अपना किसी जिम्मेदारी के पहाड़ों तले ना हों।।-
कुछ पल के सुकून का नाम नहीं हैं जिंदगी,
ये हर दिन की अनोखी दास्तान हैं जिंदगी।।-
यू ठहरे हुए पानी में पत्थर ना मारो,
जो तुम्हारी ही परछाई को ओझल कर दे।।-
People happiness after your birth is depends upon your parents Karma,
But making sure when you left the world no one will be happy depends upon your "deeds"....
#Soul never dies
-