कुछ रिश्ते ऐसे टुट जाते है,
जैसे हाथ से छुटके गिलास
-
गैरो को तो सबूत दे भी दिया जाता है,
पर जब अपने सबूत मांगले तो
समझ लीजिए,
आखिरी वक़्त नज़दीक आता है।-
जब रिशेदार बुराइयां करने लगे
और जानकार तारीफ
तो समझ जाइये आप अपना मुकाम हासिल करने लगे है।-
लोग इश्क़-इश्क़ करते है,
हम इश्क़ से तोबा करते है,
जो पहले कभी किया था हमने
हम आज तक उसकी किश्तें भरते है.....!-
वो तो आपके मानने के ऊपर है वरना वर्दी का नशा भी किसी मोहोब्बत से कम नही होता, जब ये नशा चढ़ता हैं तो हर एक नशा फ़ीका पड़ जाता हैं। ⭐
-
मैं कुछ लम्हा और तेरा साथ चाहती हूँ,
आँखों में जो जम गयी वो बरसात चाहती हूँ,
सुना हैं मुझे बहुत चाहता है वो मगर,
मैं उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहती हूँ।-
यकीन था हमें उन पर,
तोड़ दिया उन्होंने भरोसा हस कर,
जिन्हें मानते रहे सबसे बढ़कर,
उन्होंने सोचा भी नहीं,
क्या गुज़रेगी इस दिल पर।।-
Jate jate usne humse ek sawal kar dia,
Us sawal ne hume behaal kar dia,
Hum ro rahe the usne aake pucha,
Kimat bata mujhe bhulane ki....-
भरोसा तोड़ने वाले के लिए बस यही एक सज़ा काफ़ी है...
उसको ज़िन्दगी भर के लिए ख़ामोशी तोहफ़ेे में दे दी जाए...!!-