Sakshi Sharma  
105 Followers · 142 Following

Joined 8 July 2018


Joined 8 July 2018
18 DEC 2021 AT 21:19

इस दिल की दास्तां बडी अजीब होती है ,
बड़ी मुशिकलों से इसे खुशी नसीब होती है ,
किसी के पास आने पर खुशी हो न हो ,
लेकिन दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है ।

-


14 NOV 2021 AT 23:51

इंतज़ार

अपने पूरे जीवन मे मैंने प्रेम में इंतज़ार लिखा..
मेरे जीवन मे प्रेम इंतज़ार बन कर ही आया..
और सच कहूँ तो इंतजार के सिवा और कुछ जिया भी नही मैंने..
मै कभी प्रेम में साथ होना महसूस नही कर पाई ..
मै कभी ये जान ही नही पाई की कैसा लगता है जब आप टुटा हुआ महसूस कर रहे है ओर कोई बिना बोले आपकी चुप्पी को समझ जाये ..
मुझे तो ये भी नही पता की मन मे चल रही उधेड़बुन का हल बिना कहे मिलता भी है या नही..

मैंने तो बस इंतज़ार ही किया है अपने हिस्से के प्रेम का


मेरे हिस्से में सिर्फ इंतज़ार ही आया है।

-


6 NOV 2021 AT 14:56

भाई....
तुझसे ही मेरा रक्षाबंधन का त्यौहार है ,
तुझसे ही मेरी भाईदूज की खुशियां है ,
एक तेरे होने से ही सारे त्योहारो की रौनक है ,
रखे सलामत तुझे हमेशा रब बस यही मेरी दुआ है ,
मेरी सारी खुशियां तेरी हो जाए ,
तेरी सारी तकलीफे मेरी हो जाये ,
तू हमेशा चांद की तरह चमकता रहे ,
यही बस तेरी बहन की दुआ है ।

Happy bhai dooj 😘😘❤️

-


3 NOV 2021 AT 1:52

यादे लिखती हु , कुछ पुरानी बाते लिखती हु ,
हिसाब नही रहता अब सांसो का ,
मगर दिल के कुछ एहसास लिखती हु ,
रुसवाई की देखो कोई बात नही लेकिन,
मैं आंसुओ का कतरा कतरा लिखती हु ।

-


5 OCT 2021 AT 21:35


हमने प्यार मोहब्बत नही इबादत की है ,
रस्मों और रिवाज़ों से बगावत की है !
मांगा था हमने जिसे दुआओं में ,
उसी ने हमसे जुदा होने की चाहत की है।

-


8 SEP 2021 AT 1:41

सिर्फ जिस्म को नही किसी लड़की की रूह को छू सको तो इश्क़ करना ,
किसी लड़की के कपड़े उतारना वफ़ा का सबूत नही अगर तुम उसका दुपट्टा संभाल सको तो इश्क़ करना ,
अगर वो तुम्हारे साथ खुद को महफूज़ समझे तो इश्क़ करना ,
वो मेरी है , वो मेरी है का शोर नही तुम उसके हो ये कह सको तो इश्क़ करना ,
उसे पैसों से नही मान सम्मान और इज्जत से नवाज़ों तो इश्क़ करना ।

-


3 SEP 2021 AT 23:31

मैं और तुम❤️

मेरा समा चले तो तू बिते,अगर में कोई खेल हु तो तू जीते ।
प्रार्थना अगर में कोई करू तो तू वो मन्दिर हो ,
मछली अगर में मैं बनू तो तुम समंदर हो ।
धुन हु में अगर कोई तो तुम मेरी राग हो ,
रोशन हु में तो तुम वो चिराग हो ।
चिड़िया हु अगर में तो तुम मेरी उड़ान हो ,
रूह मेरी रहे खुशनुमा जो तुम उस रूह के मकान हो ।
तुझसे ही मेरा हर दिन शुरू , तुझसे ही हर शाम है ,
बोल रही है जो मेरी हर धड़कन वो बस तेरा ही नाम है।
लिखा है जिसमे तुझे इतराऊं क्यों न उस तक़दीर पे ,
सब नज़ारे है फीके जब तू हो मेरे सामने ।
बांधे ये जमाना मुझे तो संग तेरे हवाओं सी में बहती हु ,
जब भी करू में बंदगी , कुछ इस तरह ज़रूर कहती हूं।
जैसे दो नदियों का संगम , मैं और तुम ।
जैसे दो हंसो का जोड़ा , मैं और तूम ।
जैसे फूल और भवँरा , मैं और तूम।
जैसे चांद और तारे , मैं और तूम।
मैं और तूम❤️

-


30 JUL 2021 AT 21:25

कोई है जो सिर्फ और सिर्फ मेरा है,
कोई है जो मेरे रूठने पर मुझे अपनी खट्टी मीठी बातें सुनाकर मुझे मनाता है ,
कोई है जिससे में अपनी सारे गम सारी खुशियाँ बाटती हूँ ,
कोई है जो इस छोड़ जाने वाली दुनिया में साथ निभाने पर विश्वास रखता है ,
कोई है जो मुझे मेरे जितना ही इश्क़ करता है ,
कोई है जिसे मेरे रोने से तकलीफ होती है ,
कोई है जो मुझ पर खुद से ज़्यादा भरोसा करता है ,
कोई है जो मेरी हर परेशानी में मेरा साया बनकर मेरा साथ निभाता है ,
कोई है जो मुझे मुझसे भी ज़्यादा चाहता है ,
कोई है जो मुझे मुझसे भी ज़्यादा चाहता है ।

-


19 JUL 2021 AT 8:07

Ladungi bhi tumse , jhagdungi bhi tumse , ruthungi bhi tumse , manugi bhi tumse pr tumhe kbhi chod k nhi jaungi

-


13 JUL 2021 AT 17:48

कि वो मेरे हर सफर में , मेरा हमसफर हुआ करता है ,
कभी गिर जाऊं जो में , वो मुझे हाथ दिया करता है ,

में खोयी हु जितनी दफा , वो उतनी बार मुझे ढूंढ लिया करता है ,
में रहूं जिस भी हाल में , वो हर हाल में मेरा साथ दिया करता है,

छलकती है जब भी आँखे मेरी , वो मेरे आँसू पोंछ दिया करता है ,
वो रखता है यकीन मुझ पर , वो मेरी हर मुसीबत में मेरे साथ खड़ा रहता है ,

वो मेरी हर नादानी को हस कर टाल दिया करता है ,
हा है कोई जो मुझे मुझसे ज़्यादा प्यार किया करता है,

की वो हर सफर में , मेरा हमसफर हुआ करता है ,
की वो हर सफर में , मेरा हमसफर हुआ करता है ।

-


Fetching Sakshi Sharma Quotes