Sakshi Sharma   (Saक्षी)
472 Followers · 79 Following

read more
Joined 3 July 2020


read more
Joined 3 July 2020
30 APR AT 18:00

काश मेरे बस में होता
सब सही करना
मैं कभी हमें टुटने नहीं देती

टूट कर भी सब जोड़ देंगे
ये तुम हमसे ना कहना
कितने भी जुड़ जाए
शिशे दरार रह जाते हैं

-


30 APR AT 17:52

अक्षय तृतीया की मान्यताएं -
✨इस दिन सतयुग और त्रेतायुग का आरंभ हुआ।
✨बद्रीनाथ धाम के पट खुलते हैं।
✨नर_नारायण का अवतरण दिवस।
✨भगवान परशुराम का अवतरण।
✨मां अन्नपूर्णा का जन्मोत्सव।
✨मां गंगा का अवतरण।
✨श्रीकृष्ण ने द्रोपदी को चीरहरण से बचाया।
✨कुबेर को खजाना मिला।
✨द्वारकाधीश और श्रीकृष्ण-सुदामा का मिलन।
✨महर्षि वेदव्यास और भगवान गणेश ने महाभारत की कहानी को लिपिबद्ध करना शुरू किया।— % &छत्तीसगढ़ में अक्षय तृतीया को अक्ती के नाम से मनाया जाता है। आज के दिन घरों में बच्चे अपने गुडा और गुडिया का विवाह करते है। आज अनाज, फल, सब्जी, मिट्टी के घड़े में पानी भर कर दान किया जाता है साथ ही इस दिन सत्तू खाने की परंपरा भी है।— % &तो इस अक्षय तृतीया मेरी यही प्रार्थना है
अक्षय रहे सुख आपका
अक्षय रहे धन आपका
अक्षय रहे प्रेम आपका
अक्षय रहे स्वास्थ्य आपका
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं।— % &

-


29 APR AT 22:14

कैसे भुलाऊं तुम्हें
जब हर लम्हा तुम्हारे
साथ चाहा है।
भुल जाउंगी तुम्हें
ये कह तो दिया
लेकिन कैसे भुलाऊं तुम्हें
जब हर लम्हा तुम्हारे
साथ चाहा है।
तुमसे मेरे ख़्वाब सारे
कैसे भुलाऊं तुम्हें
जब हर लम्हा तुम्हारे
साथ चाहा है।

-


28 APR AT 11:22

आओ बनाएं हमारा
अपना चांद
अपना आसमां
जहां हो हमारी
बराबरी की हिस्सेदारी
बराबरी की ज़िम्मेदारियां
और खुब शारी खुशियां

-


28 APR AT 11:15

From my job I wanted a high post I am not settling for a minimum salary neither work and I got what I wanted. But with a twist I just started my job a day ago and I was asked to make question paper of two main subjects. I became the class teacher of the senior most class i.e. Class 12 Commerce it's just like I wanted challenges & God gave me all at once saying you wanted it na, now prepare yourself for the journey All the best !

-


28 APR AT 11:08

Starting of my new life 05/04/25 , navratri 7th day as I am starting my professional career as PGT Commerce at EMRS Chhurikala. Currently I'm on contractual basis and hoping to get the permanent post ASAP. But I need to start from somewhere so let's begin the journey with enthusiasm, hope and positivity.

-


19 APR AT 20:17

बेटी हूं अपने पापा की, काबिल इतना उन्होंने है बनाया
Happy Birthday पे phone नहीं, पापा का आशीर्वाद चाहिए की एक नही कई फोन ले सकू...
पर इस समाज से है मेरा ek question बिना मुझे जाने ये राय बनाना
कहां तक आखिर है सही की
Papa ki परी तो reels बनाती है ,
क्या आपने मुझे देखा है कभी instagram पे
माना समाज ने देखी है बेटियां suitcase में भरी हुई मिली है,
पर क्या समाज suitcase लेना छोड़ देगा ?
फिर क्यों ये बंदिशे लगाता है बेटियों के सपनों पर। नाज़ो से पली अपनी बेटी को कल किसी अंजाने को सौप papa सोचते हैं बेटी हमारी खुश है, पर देखा है हमने उन बेटियों को भी जिंदा जलते ....
पर समाज इस बात से खुश है की बेटी हमारी
घर की दहलीज में है
माना आपका डर गलत नहीं, मुझे लोगों की समझ नहीं लेकिन बेटी हूं मैं आज की, अपने पापा का भरोसा ना टूटने दूंगी
मुझे है मालूम मेरी limitations, पर
क्या ये समाज मुझे ये बता सकता है आज
भी क्यों बेटी के किसी से बात करने पर
उसे Question भरी निगाहों से देखा जाता है,
गर हो जाए मुझसे कोई ग़लती
तो मुझे उन suitcase से डराने के बजाय
मेरी हिम्मत बनना, क्या ये समाज ऐसा कर सकता है? क्यों ना ये समाज अपनी बेटियों को किसी से बात करने से रोकने के बजाय उन्हें लोगों की परख करना सिखाए...

-


3 APR AT 22:19

रुक जाओ हमारे पास
रहो हमारे साथ
पर तुम ना माने
और अब हम तुम्हारी
ये बात मान गए

-


2 APR AT 23:29

You are not awarded for having brain, you are awarded for using it .

-


1 APR AT 20:40

Once they were obtained
by work and fame
then time changes
& like most of things
It can be also bought by money
Yes it's blue tick.☑️

-


Fetching Sakshi Sharma Quotes