तकरार कभी हुई ही नहीं
वो मदहोश थे, हम खामोश थे।-
Sakshi Sharma
(Sakshi sharma)
517 Followers · 436 Following
Instagram : mis._shayra
Joined 2 September 2019
21 JUL 2024 AT 22:16
लिखने के लिए ज्यादा अल्फाज़ नहीं है,
क्योंकि हमारी दोस्ती अब खामोशी से है।-
6 MAY 2024 AT 21:36
जहन में एक अजीब सी बेचैनी है,
न कुछ पूरा है,न किसी चीज़ की कमी है।-
1 MAY 2024 AT 13:06
यकीनन हमारा अतीत बहुत बेमिसाल था,
पर जो बीत गया वो बस एक ख्याल था ।-
30 MAR 2024 AT 11:49
रिश्ते ही नहीं बदले, वो नज़रे भी बदल गई,
जिन नजरों ने हमेशा मुझे नज़र बक्श रखा है ।-
15 FEB 2024 AT 23:19
उनकी कोशिश यही रहती थी की,
हम उन्हे देख मुस्कराए और
वो मोहबत्ते इल्जाम हम पर लगाए।-
14 DEC 2023 AT 21:48
वो कहते हैं कम मुस्कुराया करो,
नजरें ठीक नहीं है जमाने की,
मैंने उनसे नजरें मिलाते हुए कहा
मुझे तो आदत है सीने पर सांप खिलाने की।-
29 AUG 2023 AT 0:07
कभी-कभी मन इतना बैरागी हो जाता है
की लगता है सब छोड़ दूं,
फिर तेरा ख्याल आता है
तो लगता है तुझसे किए वादे कैसे तोड़ दूं ?-