Take your life at a pace that you want, and not in a way that the world desires.
-
A goal without being backed with a plan and a set of actions is merely a piece of writing.
-
Today is a beautiful day that the almighty has blessed us with and also a new blank page to write and shape your day the way you want it to be shaped. Focus on staying hydrated with positive thoughts, positive self talks and positive events in your day. Shift your focus from negativity to positivity because at the end what you focus at grows. Shift your energy from being lazy to proactive to learn things.
-
Life is all about choices. What you choose, in turn chooses you.
If you choose to be positivite , the positivity in universe will choose you.
If you choose to be in love with yourself, your life will love you back.-
जो प्यार से छूलें मुझे वह तो सुकून है जिंदगी।
जो प्यार से गले लगा लें मुझे तो जन्नत है ज़िंदगी।
जिनकी शान में अल्फाज़ भी इक्कीस तोपों की सलामी दें तो ख्वाब है ज़िंदगी।
जिनके होठों पे आकर मुस्कुराहट की ज़िंदगी लंबी हो जाती है तो खुशहाल है ज़िंदगी।
जिनके सीने में धड़कती है हमारी ज़िंदगी।
जिनके आशीर्वाद से स्वर्ग है यह ज़िंदगी।
जिनके प्यार से जिंदा है यह ज़िंदगी।
जिनकी ममता के आगे खुद भगवान भी मौन रहते हैं , जिनके होने से स्वयं मंदिर है ज़िंदगी।
जिनकी कोक में पलकर हम आते हैं और स्वयं जो मौत से लड़कर हमे ज़िंदगी दें तो वरदान है ज़िंदगी।
जो मुश्किल वक्त में ढाल बनकर हमारी रक्षा करें तो जीवनदान है ज़िंदगी।
जो हर मुसीबत से लड़ना और मज़बूत बनना सिखाएं तो आसान है ज़िंदगी।
जो ज़िंदगी में भी ज़िंदगी भर दें वह मेरी माँ हैं ज़िंदगी।
जो अच्छी परवरिश और संस्कार दें कर अच्छा इंसान बनाएं तो कमाल है ज़िंदगी।
जो स्वयं भगवान से भी लड़ जाए अपने बच्चों की खुशी के लिए तो सफल है ज़िंदगी।
जिनका ज़िंदगी पे पूरा हक है वह हैं मेरी प्यारी
माँ।
वह कोई और नहीं मेरी जान , मेरी ज़िंदगी, मेरी सांसें मेरी माँ हैं।
हैप्पी मदर्स डे माँ , भगवान आपको और पापा को खुशहाल लंबी उमर दें और आप दोनों का हाथ हमारे सिर पर हमेशा बना रहे बस यही प्रार्थना है महादेव जी से।
आई लव यू माँ ❤️❤️🙏🙏😍😍😘😘-
Kisi ne mjhse meri jannat ka pta pucha maine usse apni ma k charan sparsh kra diye ❤️
-