कुछ लोग गलत मिल जाते हैं
फूल खिल कर भी मुरझाते हैं
तुम बात कहोगे अपनी तो
वो तुमको ही समझाते हैं-
Insta - @myupswrite
Performer
Joined yq on 19th March # #
You tube - Sakshi ... read more
Fill colours to your Life
By making yourself Smile .
– Sakshi Sandilya 💌-
रियायत नहीं दी थी मैंने मोहब्बत में
तो बेहतरी में दर–ब–दर भटकना बंद करो ।
ना आंसू गर संभाल सकते हो मेरे
तो दिल को लगाकर दिल दुखाना बंद करो ।।
– साक्षी शांडिल्य-
Close your eyes
and smile for a while
thinking of the god
up above the sky
for giving you the wings
to fly so high
with the gift of a newly sunrise .
– Sakshi Sandilya-
ख़ामोशी अगर मेरी है
तो जवाब कौन देगा ?
संघर्ष अगर मेरा है
तो बलिदान कौन देगा ?
रास्ते तो कितने
बनते और बिछड़ते है
पर जो मैं भटक गया
तो मंज़िल–ए–राह कौन देगा ?
मुझे मेरा मुकाम कौन देगा ??
– साक्षी शांडिल्य-
Appreciate that
Love and Friendship
Who puts back
the same energy
You put into them .
Effort is precious
Energy is Priceless .
– Sakshi Sandilya-
रोकने की अदा हम भूल गए हैं
जैसे तुम रुकना भूल गए हो ।।
– साक्षी शांडिल्य-
कली थी वो गुलाब की,
फूलों पर मंडराता वो एक भवरा था ।
कभी इस फूल पर कभी उस फूल पर,
दिल पर ना उसके कोई पहरा था ।
प्यार वफ़ा मोहब्बत
सब करके देख लिया,
उसका दिल कोई मामूली दिल नहीं
उसमें दस लोगों का पहले से ही बसेरा था ।।
– साक्षी शांडिल्य-