'I am done with people'
Tell me what's the next stage
-
Heyy there!!! Thanks for clicking up on my profile. ❤
Check... read more
लोग पूछते हैं --
आज कल खूब लिखते हो
प्यार हो गया है क्या
हम भी मुस्कुरा देते हैं
क्या बताएं उनको
जब प्यार था तो वक़्त ही कहा था
यह तो उनके जाने के बाद का दौर है-
वो जो रात भर जागते थे,
हमारे रिप्लाई के इंतज़ार मे
यूँ ही आज कल सो जाते हैं
छोड़ कर, हमें हमारे हाल पे-
हम अकसर रूठ जाते हैं आप से
आप बड़े ही शौक से मनाते हैं
कभी आप भी रूसा कीजिये
हम भी तो जाने, आप क्या लुत्फ़ पाते हैं-
तेरे कांधे पर मेरा जहान है
पूछे अगर तू जन्नत कहां है
ले चल जहां तू जाना चाहे
मेरे कदम तो तेरे निशान है
बाहर तो है, मुझ में भी तू अथाह है
जाना दूर रह के भी, हम दूर कहां है
जिस दिशा तू चला, वहीं मेरी निगाह है
जहाँ तेरा दिल धड़के, मेरी जान वहां है
तू साथ है तो, क्या ख़ुशी, गम क्या है
तेरे आने के बाद, धूप छाँव सब एक समान है
संग हम, जीवन जीत लें ये जगत क्या है
हाथ में मेरे हाथ तेरा, मेरी ज़िन्दगी की शान है
आज ये अलफ़ाज़ मेरे सुन
ऊपर वो खुदा भी लेगा जान
मेरा तन मन, मेरी सांस जान
अब तुझ में फ़ना है
सब तुझ पे फ़ना है-
ग़लती हो गई मुझ से
एक दफ़ा माफ़, कर दोगे क्या
बेघर हो गई हूँ फिर से
तुम दिल में जगह, दे दोगे क्या-
After wasting the whole day on phone, laptop, television, calls, games, learning a new viral reel, thinking politics
Me at 12:00 a.m. be like---
They talk about breakups and separation.
Only her heart knows; how she does goodbyes when the class gets over.-
है यह मेरा बदन
कोई खिलौना नहीं
मन बहलाने के लिए
जिस से तू खेल गया
चुभती चिंगारी उठी तेरे शरीर से
ज्वाला जलता मेरा शरीर सारी रात रहा
नफ़रत होती उस हर एक अंग से
ओ क्रूर जहाँ जहाँ तेरा कुत्सित स्पर्श रहा
-
Love is when I try hard to be mad on him, resist myself not to get to melt away when he comes, to be a fire as soon as I see him.
And when he enters all I do is smile doltishly and hug him as hard as I could.
-