I have moved on...
But I still remember ur birthday ,I still have your pictures in my mind,I still remember ur voice ,the way you smile ,I also have ur number that I can't call & even delete .
My heart somehow crackles when I hear ur name.
But yeah I have moved on ❤️....-
दो पल का तेरा प्यार फिर बरसों का इंतजार
मेरे दिल को तोड़ जाता है
सात जन्मों तक साथ देने का वादा कर
फिर तन्हा राहों में क्यों छोड़ जाता है
दिल टुटा उम्मीदें टूटी फिर भी आँखों में हर पल
तेरा ही इंतज़ार रहता है
हम भी मिलेंगे तुमसे जरूर मगर सिर्फ यादों में
जहां प्यार नहीं सिर्फ इंतजार रहता है....
-
सच जानकर जीने का हौसला चाहिए
मुझे हुस्न नहीं नजरिया चाहिए
कोई भी दर्द मुफ्त में नहीं मिलता
यह समझने के लिए भी तो तजुर्बा चाहिए....-
रूठे जो तुम तो मनाऊं मैं
तुम हंस दो तो मुस्कुराओ मैं
तुम बिन मुझे कुछ भाये ना
जहां देखूं तुम ही को पाऊं मैं....-
चाहने से हर चीज़ अपनी नहीं होती,
हर मुस्कुराहट खुशी नहीं होती,
अरमान तो बहुत है ,
मगर कभी वक्त तो, कभी किस्मत अच्छी नहीं होती...-
किन लफ्जों में लिखूं अपने इंतजार को मैं ,
मेरा बेजुबा इश्क तुझे बड़ी खामोशी से ढूंढता है...-
बदले बदले से हो जनाब,
क्या बात हो गई...
शिकायत हमसे है ,
या फिर किसी और से मुलाकात हो गई...-
तुझसे अगर खफा हो भी जाएंगे,
तो भला किससे बात करेंगे,
एक तू ही तो है यहां अपना ,
जिसे रूठ कर भी याद करेंगे...-