Never be quite in your relationship because your lovely words can heal your pain
-
Love loyality...Hate formality
Love to write
Love to dance
Love to trave... read more
दिलो मे ढेरो बाते है,पर सुनने वाला कोई नही,
मत घबराओ मै हु न ये कहने वाला कोई नही,
अकेले हो गये है इस जिंदगी के सफर मे,
हमसफ़र तो है पर साथ चलने वाला कोई नही।।।।
-
मेरी चाहत मे कभी तुम भी तड़पे होते
मुझे याद करके कभी तुम भी रोये होते
कितना मुश्किल होता है तुम बिन यु तन्हा जीना
कभी तकिये को गोद मे भरके तुम भी सोये होते।।।-
शिकायतो की भी उम्र होती है जनाब,
एक समय के बाद वो भी ख़ामोश हो जाती है।।-
Tujhse dur rehna sikh lia maine..
Pr mujhse teri aadat chodi na gyi
Lambi lambi baato ka silsila kbka tut gya
Pr khayalo me tujhse baat krne ki aadat chodi na gyi...💔-
कितने खिलोनो से खेला है तूने
कितने खिलोने से खेला है तूने,
छोटी बच्ची की इज्जत शेरेआम बेचा है तूने,
उस औरत के दिल को छल्ली कर दिआ,
जिसके खोख से जन्म लिया है तूने।।
बता,कितने खिलोने से खेला है तूने।।
नादान बच्ची के खेलने के उम्र मे
तूने उसको अपना खिलौना बना दिया,
खिलखिलाते चेहरे को तूने,मुरझाया हुआ फुल बना दिया,
बता,कितनो के आँखों से खुन के आंसू निकला है तूने,
कितने माँओ के खोख को जलाया है तूने,
कितने पापा के परियो का पर काटा है तूने,
बता, कितने खिलोने से खेला है तूने।।।।-
यादो का दौर
कुछ ऐसा चला तेरी यादो का दौर,
फिर,याद न रहा मुझे कुछ और,
खींची चली जाती हु,तेरे ख्यालो की राहो मे,
एक अलग ही सुकून होता है तेरी बाहो मे!!
मेरी चाहत का यकीन तु आज कर ले,
मेरी साँसों को तु भी अपनी साँसों मे समा ले,
चाहे मेरी बातो पे दुनिया करे न गौर,
पर तु मेरे अनकहे जज्बातों को,तु आज समझ ले,
कुछ ऐसा चला तेरी यादो का दौर,
फिर ,याद न रहा मुझे कुछ और!!!-
कुछ बात बने
नाम का क्या है , वो तो सभी याद रखते है,
मुलाक़ते याद रखो तो कुछ बात बने!
मुलाक़ते तो बहुत लम्बी होती है,उनका क्या है,
उनमे हुई बाते याद रखो,तो कुछ बात बने!
इस इश्क़ मे तो खोना पाना लगा रहता है,
हमे आबाद करके,खुद बर्बाद बनो तो कुछ बात बने!
इस जमाने मे,तो लाखो प्यार करने वाले है,
हम 'शिरी' और तुम 'फरहाद' बनो,तो कुछ बात बने!-
ये रिश्ता ही मेरे जीवन का आधार है
थोड़े शिकवे है पर बैंहशुमार प्यार है,
बस बहुत हुआ यु दूर दूर रहना,
अब आ भी जाओ ,की
मुझे तेरा इंतज़ार है।-
1. Live without expectations and overthinking..❣️
2.Do your work from heart...n be less likely to get compliments from others...❤️-