🤞💞🌙💘🌏
मोहब्बत की शम्मा जला कर तो देखो,
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो,
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना,
जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।
🤞💞🌙💘🌏
~♡sukku♡~-
SAKSHIGAUR.1416💭💝
Waiting for someone special🌍
👀Insta~ attach.wtf
रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं क्या मांगें रब से ,
चलो उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं।
⛪🕌🕍🛕🕋
~♡sukku♡~-
ये दूरी हमसे अब और सही नहीं जाती,
बस तेरे पास आने को मेरा जी चाहता है,
तोड़कर सारी दुनिया की रस्मो – रिवाजों को,
तुझे अपना बनाने को जी चाहता है ।
💖🧸🎀🧿😊
~♡sukku♡~-
वो दिल ही क्या जो कभी वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे,
रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बन कर,
वो बात और है अगर जिंदगी वफ़ा ना करे।
🧿🎀👀💭
~♡sukku♡~-
अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यूँ हो,
मुझसे शर्माते हो तो सामने आते क्यूँ हो,
तुम भी मेरी तरह कर लो इकरार-ए-वफ़ा अब,
प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यूँ हो?
🧿🎀👀🥺💖
~♡sukku♡~-
😎✊🤛🤘💪
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हार के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है।
😎✊🤛🤘💪
~♡sukku♡~-
💔💗❤️🔥💓💘
ज़िंदगी से क्यूँ रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यूँ हो गए हो तुम,
क्या तुम्हारा किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने बेपरवाह हो गए हो तुम।
💔💗❤️🔥💓💘
~♡sukku♡~-
😒😔👩❤️👨😭🥺
मत सताओ हमें हम सताए हुए हैं,
अकेला रहने का ग़म उठाये हुए हैं,
खिलौना समझ कर न खेलो हम से,
हम भी उसी खुदा के बनाये हुए हैं।
😒😔👩❤️👨😭🥺
~♡sukku♡~-
😚👀🥰💞💟
आपने नज़र से नज़र जब मिला दी,
हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी,
जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके,
पर आँखों ने दिल की कहानी सुना दी।
😚👀🥰💞💟
~♡sukku♡~-