Sakshi Bhardwaj   (Noni)
1.1k Followers · 2 Following

Joined 12 September 2019


Joined 12 September 2019
26 APR AT 18:59

एक ख्वाइश तुम्हारे हाथों से चूड़ियाँ पहनने की,
एक हक़ीक़त की तुम मेरा हाथ तक थामना नहीं चाहते|

-


13 APR AT 21:50

आज हर चीज़ की अति हो गयी,
सब चीज़ो का कारण मेरी मति हो गयी,
लाड़, प्यार हर चीज़ न्योछावर कर के देख लिया,
फिर भी मुझ पर ही हर इलज़ाम लगा के फेंक दिया|

-


5 APR AT 0:47

जब अपने आँसू बहने से रोकने हो,
जब खुद को धीरज बंधाना, संभालना हो,
जब स्वयं की ही स्नेहप्रिय, अनुरागी बनना हो,
जब भीड़ में भी खुद को अकेले होने से बचाना हो,
तब ये साक्षी 'नोनी' बनती है|

-


25 MAR AT 1:01

तुमने वो शख्स खो दिया जो खुदा से तुम्हारी बातें करता था|

-


2 MAR AT 15:43

तू महादेव है मेरा, तेरी पार्वती होना मेरे लिए ज़रूरी है,
तेरे प्यार में, तेरे साथ के लिए हर त्याग मंज़ूर है मुझे|

-


23 DEC 2024 AT 0:00

तेरे मेरे बीच में एक चीज़ बड़ी समान है, हमें मुकाबले में हारना पसंद नहीं है,
प्यार मैं कर लुंगी, नफरत तू कर लेना, फैसला करने के लिए ये दुनियाँ तो है ना..!

-


25 NOV 2024 AT 0:17

तेरे प्यार के काबिल हो ना सकी कभी मैं,
पर मेरे मीत अपनी नफरत ही पुरज़ोर रख लेना|

-


4 AUG 2024 AT 23:59

मिल गए तो बात लम्बी,
ना मिले तो याद लम्बी|

-


29 JUN 2024 AT 2:36

मेरा हक़ मेरी परछाई पर देख रही हूँ,
छूने, पाने, की लिपसायो से इससे खेल रही हूँ|

-


13 JUN 2024 AT 22:42

तुम्हारे तो बहुत दोस्त है, तुम क्या जानो दोस्ती खोने का गम,
हमसे पूछो जिसके पास एक ही था, उसके जाने के बाद ये आँखें है नम|

-


Fetching Sakshi Bhardwaj Quotes